Viral Video : तमिल सॉन्ग पर लड़की ने किया गजब का डांस वीडियो हुआ वायरल

Girl Dance on Tamil Song

आजकल इंटरनेट पर डांस वीडियो (Dance Video) बनाकर वायरल करने का क्रेज लोगों के सर पर सवार है ऐसे में एक लड़की का तमिल सॉन्ग पर डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते देखा जा रहा है।

वीडियो में लड़की तमिल सॉन्ग ’एक्का सक्का’ (Girl Dance On Ekka Sakka Song) पर डांस करती नजर आ रही है। जिसे देखकर कुछ लोग तो लड़की की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग डांस देखकर उस पर अजीबोगरीब कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

लड़की ने किया तमिल गाने पर डांस

Girl Dance Viral Video

वीडियो में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में टीवी पर तमिल सॉन्ग चल रहा है और उसी पर एक लड़की सेम ड्रेस पहने बिल्कुल एक्ट्रेस जैसे डांस करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है।

गर्ल डांस वायरल वीडियो

वीडियो को इंस्टाग्राम पर shrijanghimire नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया. जिसे अब तक 7369 लाइक्स मिल चुके हैं. वही वीडियो पर लोग अपने अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं । कुछ लोगों ने लड़की के डांस वीडियो को देखकर हार्ड इमोजी सेंड किए । तो कुछ लोग लड़की के डांस पर अजीब कमेंट करते हुए कह रहे हैं ’चुड़ैल की तरह नाच रहे हो क्या हो गया ’तो किसी ने लड़की के इस डांस को देखकर उसे ’जोकर ’ ही बोल दिया।

Back To Top
error: Please do hard work...