“मैंने पायल है छनकाई” गाने पर भाभी ने लगाया गजब ठुमका, झूमने पर मजबूर कर देगा वीडियो

Girl Dance Viral Video

सोशल मीडिया पर एक महिला का गजब का डांस वीडियो (Dance Video) तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है वीडियो में महिला ‘मैंने पायल है छनकाई’ गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही है।

डांस से रिलेटेड काफी वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं। डांस प्रेमी लोग अपने डांस का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालते ही रहते हैं। हाल ही में बॉलीवुड सिंगर ’नेहा कक्कड़’ का नया सॉन्ग ’ओ सजना ’रिलीज हुआ है। जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस सॉन्ग को लोग ना सिर्फ सुन रहे हैं बल्कि इस पर रीलस और वीडियो बनाकर भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल कर रहे है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 18 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वीडियो में महिला ने किया जबरदस्त डांस

Girl Dance Viral Video

हाल ही में महिला ने ’मैंने पायल है छनकाई ’गाने पर जबरदस्त डांस किया और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाता दिखाई दे रहा है । साड़ी पहने महिला कुछ इस अंदाज में डांस कर रही है कि उसके सामने बड़े-बड़े डांसर भी फेल हो जाएंगे ।महिला के डांस का यह अंदाज और उसकी अदाएं लोगों को खूब पसंद आ रही है ।यह वीडियो महिला ने अपनी छत पर ही शूट किया है। डांस करती महिला का नाम mrs पाटिल बताया जा रहा है । जो की एक यूट्यूबर है ।

डांस पर नेहा कक्कड़ ने दी अपनी प्रतिक्रिया

वीडियो को सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने MRS. पाटिल के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है, ‘ आपको ढ़ेर सारा प्यार इसी तरह लाइफ को एजॉय करते रहिए..जब मैं आपके जैसे लोगों को इस तरीके से डांस करते हुए देखती हूं तो काफी खुश होती हूं, खासकर माओं को क्योंकि वो जीवनभर मेहनत करती है और अपने लिए समय नहीं निकाल पाते.’ वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...