Funny Video : लड़की ने अचानक बीच रोड पर खड़ी कर दी स्कूटी, वजह जान गए तो सिर पकड़कर बैठ जाएगे

Girl funny viral video

इंटरनेट पर एक लड़की का मजेदार वीडियो (Funny Video) देखा जा रहा है। जिसमें लड़की अचानक बीच रास्ते पर स्कूटी खड़ी कर देती है और उसके बाद जो होता है वह देखने लायक होता है।

ब्रेक लगाने का गजब तरीका

Girl Viral Video

इंटरनेट पर लड़कियों के गाड़ी चलाने के काफी वीडियोस आपने देखे होंगे। कुछ लड़कियां ऐसी होती है जिन्होंने नई-नई गाड़ी सीखी हो तो वह गाड़ी को रोकने के लिए ब्रेक मारने की जगह पैरों का इस्तेमाल करती है और कभी-कभी तो इतनी तेज रेस भी देती है कि एक्सीडेंट तक हो जाता है।

लेकिन अभी सामने आया यहां वीडियो इससे थोड़ा अलग है इसमें लड़की स्कूटी चलाते हुए एकदम बीच रास्ते में स्कूटी को रोक देती है। इसके बाद जो होता है । वह देख कर आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएगे।

वीडियो देख हसी नहीं रुकेगी

मजेदार वीडियो में एक लड़की बिना हेलमेट लगाए स्कूटी सड़क पर दौड़ा रही है लेकिन कुछ ही देर बाद वह स्कूटी को बीच रास्ते में खड़ा करके किसी से मिलने साइड में चले जाती है। दरअसल स्कूटी सवार लड़की ने सड़क किनारे उसकी एक दोस्त को देखा जिसे देखकर वह खुशी से उछल पड़ी और बीच रास्ते में ही स्कूटी को पार्क करके अपनी फ्रेंड से मिलने चले गए।

इसके बाद जब एक बस स्कूटी के सामने आकर रुकी तो लड़की ने स्कूटी को भी सड़क से हटाया। वीडियो का अंतिम दृश्य काफी मजेदार था जिसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by memes comedy (@ghantaa)

वीडियो को सोशल मीडिया के काफी अलग-अलग प्लेटफार्म पर अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है। और इस पर 1.71 लाख से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...