बीच सड़क पर लड़कियों में चले लात घूंसे और बेल्ट, हुआ भयंकर ‘गैंगवार’, देखे Viral Video

girl gang fight viral video

इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ लडकियों का विडियो काफी वायरल हो रहा है, इसमे देख सकते है की लड़कियां किस तरह से रोड पर आपस में लडती हुई देखि जा सकती है I लड़कियों के बीच इस गैंगवार का वीडियो काफी देखा जा रहा है I

हम सभी ने अक्सर एसे विडियो को देखा है, जिसमे लड़कों द्वारा लड़ाई ककी जाती है I जिसमे दो गैंग आपस में जब भिड़ते हैं तो अलग-अलग तरह के हथियार लेकर पहुंचते हैं I लेकिन इस ममाले में लड़कियां भी किसी से कम नहीं I आज हम आपको एक ऐसा ही विडियो बताने जा रहे है, जिसमे लडकियों का एक गुट लड़ाई करते हुए देखा जा सकता है I

लड़कियों के बीच हुई लड़ाई

Girl Fight Viral Video

इस विडियो में देख सकते है, की लड़कियों के बीच किस तरह से गैंगवार हो रही है और आपस में एक दुसरे को वह मार रही है I सड़क के किनारे कई लड़कियां खड़ी हुई होती हैं, तभी किसी बात को लेकर कई लड़कियां आपस में भिड़ जाती हैं I इसमे किसी के हाथ में डंडा होता है तो किसी के हाथ में बेल्ट, होता है और क दूसरे को पीटना शुरू कर देती हैं I

जैसे ही एक ने थप्पड़ मारा तो दूसरे ने बाल पकड़ लिया. सड़क पर मारपीट कर रही लड़कियों का किसी ने वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जिसको इंटरनेट पर वाइरल कर दिया, उसके बाद इसको जमकर देखा जा रहा है I

लोगो ने दिए अजीबोगरीब रिएक्शन

लड़कियों की इस लड़ाई को देखने के बाद अजीबोगरीब रिएक्शन भी आ रहे है I एक यूजर ने लिखा, ‘सच्चे प्यार के लिए लड़कियां क्या-क्या नहीं करतीं, देख लो लड़कों.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लड़ाई भी इतना सज-धज कर करती हैं क्या I इस विडियो को आप भी देख सकते है, यह इंस्टाग्राम के only._.sarcasm_ हैंडल द्वारा शेयर किया गया है जिसके बाद इसको हजारो बार देखा जा चूका है और कई तरह के कमेंट भी आपको इसमे देखने को मिल जायेगे I

Back To Top
error: Please do hard work...