Holi Viral Video : इस बार होली का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I इसमें सभी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया और एक दूसरे को रंग और गुलाल करते हुए नजर आए I इस दिन लोग खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं, उसके साथ ही अपने दोस्तों को कलर भी लगाते हैं I
लेकिन इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमे आप देख सकते है, की किस तरह से लड़के राह चलती लड़कियों पर रंग भरी बाल्टी फेंकते हुए नजर आ रहा है I इस दौरान इन लडकियों का रीएक्शन देखने लायक है I वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ लड़के होली पर किस तरह से लड़कियों पर रंग भरी बाल्टी फेंकते है I
होली पर क्या लडकियों पर प्रेंक
दरअसल आपको बता दें कि यह वीडियो एक प्रेंक विडियो (Prank Video) है, जिसको होली के लिए शूट किया गया है I यह वीडियो होली के समय जमकर वायरल हो रहा है I इस वीडियो में कुछ लड़के राजपूती लड़कियों पर रंग फेंकने का प्रेंक करते नजर आते हैं I
इसमें आप उनके रिएक्शंस को देख सकते हैं I वीडियो में आप देख सकते हैं, कि कुछ लड़के रास्ते में चल रही लड़कियों पर रंगों की बाल्टी फेंकने की कोशिश करते हैं I इसके बाद वो हाथों में बाल्टी लेकर लड़कियों के पीछे भागते हुए नजर आते हैं I ऐसे में लड़कियों को लगता है कि उनके ऊपर रंगों से भरी बाल्टी लड़के फेंक देंगे I वह रंग से बचने के लिए भागते हुए नजर आ रही है तो कुछ उनका सामना करते हुए नजर आ रही हैI इस वीडियो को सोशल मीडिया द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो हंस हंस के पागल हो जाएंगे I
वायरल वीडियो देखकर आपके मुंह से भी निकल आएगा कि होली का ऐसा प्रैंक कभी नही देखा I वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन होली के समय यह वीडियो फिर से वायरल हो रहा है I इसको Prank Buzz नामक यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है I इस वीडियो को अब तक एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लगातार इसको देखा जा रहा है I