स्टेज पर ही दुल्हे के सीने पर बन्दुक तान दी युवती ने, शादी में आये मेहमानों के उड़े होश, देखे Viral Video

Viral Video

इस समय सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला शादी का वीडियो सामने आ रहा है I जिसमें स्टेज पर ही दूल्हे के सीने पर कटा था नहीं होती दिखाई दे रही है I जिसके बाद शादी में आए मेहमानों के होश उड़ जाते हैं I

यह वीडियो बिहार जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के गांव का बताया जा रहा है I जिसमें शादी के स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के सामने एक युवती हाथ में तमंचा लेकर विवाह समारोह में देखी गई है I आपको बता दें कि यहां बार बालाओं द्वारा डांस प्रोग्राम चल रहा था जो कि 13 अप्रैल कोशादी समारोह में आयोजन किया गया था I

इसमें लड़कियां डांस करने के लिए बुलाई गई थी I वीडियो में देखा जा सकता है कि डांसर दोनों हाथ में कट्टा लेकर ठुमके लगाते हुए देखी जा रही है I युवक इस में देखा जा रहा है जो कि लड़कियों के साथ में धक्के लगाता हुआ नजर आ रहा है I वह चेला पास उनका बेटा पिंटू कुमार बताया जा रहा है I बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 5 राउंड फायर भी किए गए हालांकि वीडियो में फायर होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है I

यह घटना तब हुई जब भोजपुरी के गीत सीधे राइफल के नोक पर टंगा जाएगा पर लड़कियों द्वारा ठुमके लगाए जा रहे थे I इस मामले में वहां के थाना अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी द्वारा बताया गया कि अभी उन्हें घटना की जानकारी नहीं है और वीडियो के आधार पर जांच की कार्रवाई आगे की जाएगी I

इस तरह का मामला पहला नहीं है, इसके पहले भी तमंचे पर डिस्को करते हुए कई लोगों द्वारा इन पर कार्रवाई की गई है I इस तरह के आयोजन करने वाले लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और खुलेआम अवैध हथियारों के प्रदर्शन करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं I इस मामले में फायरिंग की घटना भी बताई जा रही है I अगर फायरिंग पाई जाती है तो इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी I

Back To Top
error: Please do hard work...