इस दुनिया में कई तरह के ऐसे लोग है जो खुलकर अपने बातो और टैलेंट को सामने लेकर आते है, उसी के विपरीत कुछ लोग इंट्रोवर्ट होते है यानि उन्हें लोगो से ज्यादा घुलना मिलना पसंद नहीं होता है पर कभी कभी गलती से इन लोगो का टैलेंट सबके सामने आजाता है। आज हम आपको एक इसी से जुड़ा वीडियो के बारे में बताने जा रहे है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में खली ऑफिस दिखाई दिया है, जहां पर एक लड़की साफ सफाई कर रही थी और अचानक लड़की साफ सफाई करते करते डांस करने लगती है और ऑफिस के अलग अलग हिस्से में डांस करते हुए सफाई करती है।

कभी उस लड़की ने सोफे झाड़ते हुए कमर हिलाई तो कभी पोछा मारते हुए कमर हिलाई। इस वीडियो में पुरे ऑफिस में सिर्फ वह लड़की ही नजर आ रही है पर वीडियो के आखरी में एक शख्स ने उसे नाचते हुए देख किया। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
itzy saw this viral video @ITZYofficial
pic.twitter.com/QJ9tLHTZdC— ?? (@lov4itzy) December 6, 2021
इसकी वजह यह है की ये वीडियो ऑफिस में लगे CCTV कैमरा में कैद हो गया था। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में @ITZYofficial को टैग किया गया है, बता दे की @ITZYofficial साउथ कोरिया की म्यूजिक इंडस्ट्री का एक रेपुटेड नाम है। इस वायरल वीडियो को कई बार रीट्वीट किया गया है क्योकि लड़की के मूव्स लोगो को काफी इम्प्रेसिव लगे।