एक माँ बाप के लिए अपना बच्चा कैसा भी हो लेकिन सब कुछ होता है। जिंदगी में कैसी भी परेशानी क्यों न आ जाए लेकिन माँ बाप अपने बच्चे को कभी निराश नहीं करते हैं। और उसकी हर ख़ुशी का ख्याल रखते है। लेकिन आज जो हम आपको बताने वाले है वह आपने कभी नहीं सुना होगा। जी हाँ, दरअसल हम आपको चीन के जुझोऊ की एक ऐसी घटना बताने वाले है जिसे सुन कर आपके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी।
पैसों के लिए बेटे को बेच दिया
जिस घटना की हम बात कर रहे है वह चीन की है जहाँ पर जुझोऊ में रहने वाले एक पिता ने सिर्फ अपने बेटे को इसलिए बेच दिया क्योकि उसके पास अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के पैसे नहीं थे। आप हैरान हो गए होंगे की कोई बाप ऐसा कैसे कर सकता है लेकिन यह सत्य घटना है। चलो हम आपको इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हैं।
पत्नी से पहले ही तलाक हो चूका था
जुझोऊ में रहने वाला शी नाम का व्यक्ति जिसका अपनी पत्नी के साथ तलाक हो गया था। और उसके दो बच्चे थे। जिसमे एक बेटा और एक बेटी हैं। पत्नी से तलाक के बाद पिता को बेटे की और पत्नी को बेटी की कस्टडी मिली। आपको बता दे की शी ने अपने बेटे को पिता और भाई के पास घर पर छोड़ दिया था। शी अपने बेटे के प्रति अक्सर लापरवाह और भावनाहीन ही रहता था। उसका अपने बेटे के प्रति कोई प्रेम नहीं था।
कुछ दिनों पहले शी को पैसो की जरुरत पड़ी। जिसके बाद वह अपने दो साल के बेटे को अपने पिता और भाई के घर से ले गया और अपने बेटे को 17 लाख रूपए में युआन में एक कपल को बेच दिया। इस बात की ख़राब शी के घर वालो को तब लगी जब शी ने कई दिनों तक अपने घर वालो से सम्पर्क नहीं किया और फिर घर वालों ने शी की तलाश शुरू की तो पता चला की शी ने अपने बेटे को बेच दिया हैं।
जिसके बाद शी के परिवार वालों ने शी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। फिर जब शी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया तो शी ने अपनी बात स्वीकार की और बताया की उसने अपने गर्लफ्रेंड के साथ चीन घूमने के लिए अपने बेटे को बेच दिया। जिसके बाद शी से पूछताछ में पता चलने पर पुलिस ने उसके बेटे को चांग्सु शहर से ढूंढ निकाला। और फिर बच्चे को पिता और भाई के सुप्रत कर दिया।
बता दे की चीन में पहले बड़ा जनसंख्या नियंत्रण कानून था जिसमे कुछ दिनों पहले ही थोड़ी ढील दी गई हैं। लेकिन सामाजिक और आर्थिक मजबूरियों के कारण युवा वर्ग शादी करने से कतरा रहा हैं। बता दे की यहां पर शादियां बहुत जल्दी टूट रही हैं। इसके साथ ही चीन में लड़कियों की संख्या में कमी भी हैं। और यहां के लोग अधिक उम्र में शादी करते है जिसकी वजह से बच्चा पैदा होने में परेशानी होती हैं। और यही कारण है की चीन में बच्चे को गोद लेने को प्राथमिकता दे रहे हैं।