रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए लगातार अपनी सुविधाओं को बेहतर करती जा रही है। हाई स्पीड ट्रेन के चलते लोग कम समय में अपना सफर जल्दी तय कर लेते हैं। इसके अलावा कई स्टेशनों पर वाईफाई, एक्सीलीटर समेत अन्य सुविधाएँ शुरू की गई है।
डेस्टिनेशन से पहले देगा अलर्ट
रेलवे की तरफ से शुरू की गई इस नई सर्विस के चलते रात में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी । इस नई सुविधा से आप स्टेशन आने से 20 मिनट पहले ही जाग जाएंगे ताकि आपका स्टेशन ना छूटे और आपकी नींद भी खराब ना हो।
139 पर कॉल करके मिलेगी यह सुविधा
रेलवे की तरफ से शुरू की गई सुविधा “डेस्टिनेशन अलर्ट वेक अप अलार्म” है। इस सुविधा की वजह से रात में जो यात्री ट्रेन में सफर करते हैं उन्हें अपनी नींद खराब नहीं करना पड़ेगी और उनका स्टेशन भी नहीं छूटेगा । रेलवे की इस नई सुविधा का लाभ 139 नंबर की पूछताछ सेवा के जरिए लिया जा सकता है।
कैसे होगी यह सुविधा चालू
“डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म” सुविधा को शुरू करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करना होगा। इसके बाद भाषा का चयन करके आप डेस्टिनेशन अलार्म अलर्ट के लिए 7 और उसके बाद 2 प्रेस करना होगा। पूछे जाने पर आपको अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर (PNR Number) दर्ज कराना होगा और इसे कंफर्म करने के लिए 1 डायल करना होगा। रेलवे की तरफ से यह सुविधा रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलेगी। इसका फायदा कोई भी उठा सकता है और इसके लिए हमें सिर्फ 3 रूपये का भुगतान करना होगा।