इंसान जब बूढ़ा हो जाता है तो एक समय ऐसा आता है जब उसे अपना जीवन व्यर्थ लगने लगता है। ऐसे में घर के बच्चे और परिवार के छोटों की यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बड़ों को हौसला दे। हाल ही में इन दिनों एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर देखा जा रहा है जिसमें एक ही युवती अपने दादा के साथ ऐसा डांस करती दिख रही है जिसे देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए।
वायरल वीडियो में एक लड़की अपने दादा के साथ डांस (Grand daughter dancing with grandfather video) करती नजर आ रही है इस वीडियो को ट्विटर के ’गुड न्यूज़ मूवमेंट’ अकाउंट पर शेयर किया गया। गुड न्यूज़ मूवमेंट अकाउंट अक्सर ही सकारात्मक वीडियोस पोस्ट करता रहता है । इस वीडियो में पोती और दादा का एक साथ डांस जिसमें दोनों बहुत क्लोज दिखाई दे रहे है। दोनो के बीच का यह प्यार अतुल्यनीय है।
डांस के दौरान लड़की ने जिस तरह का गाउन पहना है उसे देख कर लग रहा है कि यह वीडियो लड़की की शादी के दिन का है। इसमें वह अपने बुजुर्ग दादा के साथ डांस कर रही है वहा बैठे लोग इस दृश्य को देखकर शांत और भावुक नजर आ रहे हैं।पोती ने अपने दादा को सीने से चिपकाया हुआ है और उनके सिर को अपने कंधे पर झुकाया है. दादा लगातार रो रहे हैं. लड़की का नाम ओलिविया है और वो यू आर माय सनशाइन गाने पर डांस कर रही है।
दादा पोती के इस डांस को अब तक 26 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। वही कई लोगों ने कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एक ने कहा कि ये देखकर उसकी आंखों से धार की तरह आंसू बहर रहे हैं. एक ने कहा कि वो कुछ भी दांव पर लगाकर अपने ग्रैंडपैरेंट्स के साथ ऐसा वक्त बिताना चाहेगी ।एक ने कहा कि सही मायनों में यही प्यार है।
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…