सोशल मीडिया पर एक दादी – पोते की जबरदस्त केमिस्ट्री का वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) होता नज़र आ रहा है। इंस्टग्राम पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है। बुढ़ापे में लोग बच्चे जैसे हो जाते है यह तो हम सब ने सुना है लेकिन इस बात क लाइव उदहारण देती एक दादी पोती की कमाल की बॉन्डिंग आपको भी खूब पसंद आनेवाली है।
दादी-पोते के जोड़ी ने मचाया तहलका
वीडियो में यह दादी अपने पोते के साथ बच्चा बनती नज़र रही है। दोनों की जुगलबंदी लोगो को अपना दीवाना बना रही है। दादी -पोते की यह जोड़ी काफी एनर्जेटिक अंदाज में डांस करते हुए इंस्टग्राम पर शानदार रील्स बनाते नज़र आयी।
View this post on Instagram
पोते अक्षय पात्रा अपनी दादी के साथ डांस करते हुए रोजाना वीडियो शेयर करते हैं. उनकी यह जोड़ी इंटरनेट पर खूब हिट हो चुकी है और instagram पर इनकी हर वीडियो पर लाखों व्यूज और लाइक्स आ रहे हैं।
पिछले एक साल से इंटरनेट पर छाई हैं दादी
View this post on Instagram
अक्षय पात्रा ने इसी महीने की शुरुआत में 6 जून को अपनी दादी के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमे वह अपनी दादी के साथ इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा सांग ‘गोमी गोमी’ पर जमकर ठुमके लगाते नज़र आये। उनकी इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है।