शादी एक ऐसा पवित्र रिश्ता होता है, जो कि 2 लोगों के जीवन संबंध का आधार होता है I लेकिन जब ये टूटता है, तो इसमें दोनों ही परिवार की हानि होती है I एक ऐसा ही मामला ग्वालियर से आया है, जहां पर दो सगी बहनों की शादी एक ही मंडप में दो सगे भाइयों के साथ की गई थी है I आपको बता दे की यह शादी 2020 में हुई थी, लेकिन अब इन दोनों बहनों का घर टूटने की कगार पर है I
आपको बता दें कि इन दोनों सगी बहनों का विवाह ग्वालियर के भिंड में 2020 में हुआ था, जिसके बाद से इन दोनों बहनों को ससुराल वालों द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है I उसके साथ ही दहेज की मांग भी की जा रही है I जिसके कारण इन दोनों का घर इस समय टूटने की कगार पर पहुंच गया है, जिनसे उनकी शादी हुई थी I वह भी दोनों सगे भाई से हुई है I
लेकिन आज दोनों ही बहनो के घर एक साथ बिगड़ने की स्थिति में बना हुआ है I इसके लिए पुलिस में कंप्लेंट भी दर्ज करवाई गई है दोनों बहनों द्वारा यह मामला भी पुलिस की देखरेख में चल रहा है जिसमें बताया गया कि इन्होंने दहेज प्रताड़ना का केस लगाया है I
इसके साथ ही छोटी बहन ने अपने पति पर नपुंसकता नपुंसक होने का भी दावा किया है, जिसमें एक बहन ने दहेज़ के साथ साथ अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है, जिसमे बताया की, वह दूसरे मर्द से संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है, जिसके कारण वह उसके साथ नहीं रह पाती है I इसके साथ ही ससुराल वाले दहेज के लिए भी परेशान कर रहे है I
यह पूरा मामला ग्वालियर के निंबाजी इलाके का है, जहां से दो सगी बहनों ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है, जिसमे उन्होंने ननंद ससुर देवर और अपने पतियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है I
इसके साथ ही उन्होंने मारपीट की शिकायत भी की है, पति ने दोनों बहनों को उनके घर भेज दिया और कहा है कि बाइक लेकर ही आना नहीं तो दोबारा घर मत आना I इस स्थिति में उनके पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई और दोनों पर केस दर्ज किया गया है I
छोटी बेटी ने उसके पति पर गैर मर्द से संबंध बनाने का दबाव भी लगाया है और नहीं मानने पर मारपीट की गई इसकी शिकायत भी की है I उसने बताया की उसका पति नपुंसक भी है I अभी यह मामला पुलिस में है, अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई इस मामले में I