आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसे देख कर आप कंफ्यूज हो जायेंगे जो आपके दिमाग को हिला देगा। दरअसल सोशल मीडिया पर एक बड़ी पती वाले कीट का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है इसे Phyllium Giganteum के नाम से भी जाना जाता है। आप जब इस फोटो को देखेंगे तो आप भी कंफ्यूज हो जायेंगे।

यह कीड़ा बिलकुल एक हरी पती की तरह दिखाई देता है। इसको देखने के बाद यह पहचानना मुश्किल होगा की यह एक हरी पती है या फिर कीड़ा है। आपको बता दे की साइंस बाय गफ के द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चूका है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “दुनिया की सबसे बड़ी पत्ती वाली कीट”। Phyllium Giganteum नाम से जानी जाने वाली यह बहुत चौड़ी और लम्बी होती है और उसका शरीर बिलकुल पत्ती जैसा होता है। इस कीट की त्वचा भी हरे रंग की होती है और किनारो पर भूरे रंग का स्पॉट बना होता है। इस कीट के आगे भूरे रंग के धब्बे होते है।
View this post on Instagram
इसे देख कर ऐसा लगता है जैसे कोई पत्ती सुख गयी हो, यह 10 सेंटीमीटर लम्बाई की होती है। आपको बता दे की इस प्रजाति में केवल मादाएं ही होती है। एक यूज़र ने लिखा, “मैं यह सोचकर हमेशा हैरान रह जाता हूं कि कैसे प्रकृति ने उन्हें अन्य प्राकृतिक वस्तुओं/पौधों के क्लोन में बना दिया है”। दूसरे यूज़र ने लिखा की, “पत्ती और कीट को पहचानना बहुत ही मुश्किल है”। इस वीडियो को अब तक 84 हजार बार देखा जा चूका है।