इन दूल्हों ने अपनी ही शादी में किया ऐसा डांस की हर कोई हो गया हैरान – Viral Video

groom funny dance viral video

सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़ा कोई ना कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है। वह वीडियो किसी घटना होता है या लड़ाई का होता है या यह वीडियो मजेदार भी हो सकता है। लेकिन आज जो मिलो लेकर आए हैं उसमें आप देखेंगे दूल्हे किस प्रकार डांस करते हैं।

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हम रोजाना नए-नए वीडियो देखते रहते हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे नाचते हुए नजर आ रहे हैं। इन दोनों को इतनी खुशी है कि वह घोड़ी पर बैठे बैठे ही नाच रहे तो कोई ढोल पर नीचे उतर कर नाच रहे हैं। इन दिलों को डांस करते हुए देख ऐसा लग रहा है कि इन्हें शादी करने की बहुत ही जल्दी थी। आज जो हम वीडियो लाया उसमें दुल्हे इसी प्रकार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं कई लोगों ने तो जमकर ठुमके भी लगाए हैं।

वेल्लोर आया वीडियो यूट्यूब चैनल Ajay Btv पर अपलोड किया गया है और इस वीडियो पर अब तक 3 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। सभी लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आया है और लोगों ने तरह-तरह की कमेंट भी की है। एक यूजर ने कमेंट किया है सच में भाई बहुत हंसी आया है।‌ वही दूसरे ने कमेंट किया है “शायद यह भूल गया है किसी की शादी है”

Back To Top
error: Please do hard work...