आपने तो सुना ही होगा की शादी सात जन्मो का बंधन होता है और साथ ही एक पति पत्नी का रिश्ता काफी मजबूत होता है। आजकल की जो शादियां होती है उनमे काफी मौज मस्ती होती है और इसके कई सारे वीडियोस सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में शादी करवा रहे पंडितजी दूल्हे से रीती रिवाज के बारे में पूछते है, इसके बाद जो जवाब दूल्हा देता है उससे पंडितजी की बोलती ही बंद हो जाती है। आज के समय में ऐसे बहुत ही कम दूल्हा दुल्हन होते है जिन्हे शादी ब्याह के रीती रिवाज के बारे में मालूम होता है जब शादी के दौरान मंडप में पंडितजी के सामने दूल्हा और दुल्हन बैठते हैं तब उन्हें शादियों के बहुत सारे रीति-रिवाज और वचन मालूम होते हैं।
View this post on Instagram
आपने कई बार शादियों में देखा होगा की पंडितजी दूल्हा दुल्हन से शादियों में काफी हंसी मजाक करते है जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। ऐसे वीडियो लोग जमकर पसंद करते है, वैसे तो शादी के समय काफी रस्मे होती है जिन्हे देखने में काफी मजा आता है। इस वीडियो में पंडितजी दूल्हे से शादी की एक रस्म के बारे में पूछते है।
जिसका जवाब देते हुए दूल्हे ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर लोगो को मजा आ जाता है और दूल्हे का जवाब सुनकर रिश्तेदार भी हंसने लगते है। यहाँ तक की दुल्हन भी दूल्हे का जवाब सुनकर हंसने लगती है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंडित जी शादी के दौरान दूल्हे से पूछते हैं कि आपको कितने वचन याद हैं। दूल्हा इसका जवाब देते हुए कहता है की उसे सारे वचन याद है तो पंडितजी कहते है की सुनाओ तो जरा, इस पर दूल्हा घड़ी में टाइम देखते हुए कहता है “हमारा घर जाने का..मुहूर्त निकल रहा है” जिसे सुन सब हंसने लगते है।