शादी के सीजन में रोजाना एक से एक शादी से जुड़े वीडियोस इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं। कुछ वीडियोस में दूल्हा-दुल्हन कुछ फनी हरकतें करते दिखाई देते हैं तो कई बार शादी में आए मेहमान, नाते-रिश्तेदार कुछ ऐसे करते दिखाई देते हैं कि वह इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ मामला देखने को मिल रहा है जिसमें एक दूल्हा स्टेज पर खड़ा है और उसने इतना बड़ा नोटों का हार पहना है कि उसके आसपास कोई नहीं दिख रहा इस तरह का नजारा देखकर इंटरनेट यूजर्स पर दिमाग चकरा रहा है।
पाकिस्तान के इस्लामाबाद की घटना
रिपोर्ट के अनुसार यह घटना पाकिस्तान के इस्लामाबाद की बताई जा रही है। जहां दुल्हन शादी में नोटों की कुछ ऐसी माला पहनी है कि दूल्हे के चेहरे के अलावा सिर्फ माला ही दिख रही है और कुछ नहीं दिख रहा। यहां तक की दुल्हन ने क्या पहना है यह भी नहीं दिख रहा है।
शख्स की लोगों ने की निंदा
वीडियो में दुल्हन ने जो माला पहनी है उसमें सिर्फ दूल्हे का चेहरा ही दिखाई दे रहा है और नोटों से बनी है माला। इस तरह का नजारा देख कर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा किया सब दिखावा है, शादी सादगी से होना चाहिए ,तो वही दूसरे ने लिखा है या हार नहीं बैठ का कवर लग रहा है। कुछ लोगों ने इसे पैसे की बरबादी बताया। लेकिन शादी का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का सर चकरा रहा है।