इंस्टाग्राम पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में एक गोल्डन रिट्रीवर डॉग का गरबा देख कर आप दंग रह जाएंगे।दुनिया में सबसे वफादार जानवर कहे जाने वाले डॉग को आपने काफी लोगों को अपने घर में रखते हुए देखा होगा यह पालतू जानवर जिस घर परिवार में रहता है उसके जैसे ही बन जाता है उनका रहन-सहन, तौर –तरीका सब जल्दी समझ लेता है।
“गज्जू भाई” का गरबा स्टाइल
हाल ही में एक कुत्ते का वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें वह गुजराती परिवार के साथ रहकर पूरी तरह गुजराती बन गया और फिर उसका गज्जू भाई वाला अंदाज इंटरनेट पर छा गया।
त्योहारों के सीजन में नवरात्रि के समय हमने लोगों को गरबा करते हुए देखा है लेकिन हाल ही में एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक लड़की के साथ गरबे की धुन पर थिरकते नजर आ रहा है। जैसे– जैसे लड़की नाचती है वैसे – वैसे गोल्डन रिट्रीवर डॉग भी उसे फॉलो करता है। लोगों को इस गोल्डन रिट्रीवर डॉग का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
इस गोल्डन रिट्रीवर डॉग का सोशल मीडिया पर एक पर्सनल अकाउंट है जो कटप्पा के नाम से है। उसके इस अकाउंट thekattappa नाम के अकाउंट पर अपनी मालकिन के साथ गुजराती अंदाज में गरबा करता देखा जाने के बाद उसका यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया है।
गुजराती रंग में रंगा डॉगी करने लगा गरबा
गरबे पर नाचते– झूमते इस डॉग को एक गुजराती परिवार ने गोद लिया है वह इस गुजराती परिवार में पला बड़ा है और नवरात्रि करीब हो और गुजराती परिवार गरबा ना करें ऐसा हो कैसे हो सकता है । बस ऐसे में कुत्ता भी परिवार के सदस्यों के साथ गरबे में शामिल हो गया।
डांसिंग “कट्टपा” का अनोखा स्टाइल
View this post on Instagram
गोल्डन रिट्रीवर डॉग को एक गुजराती फैमिली ने गोद लिया है और ऐसे में उसका गरबा करना तो बनता है वीडियो की लीड लाइन भी यही है वीडियो में लड़की के साथ डॉग ने जो गरबा किया उसे देखकर इंटरनेट पर लोग काफी खुश होते नजर आ रहे हैं. इस डॉग का नाम कटप्पा बताया जा रहा है।
इसके नाम को लेकर भी लोग खूब सारे मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं ।दुनिया में सबसे समझदार, होशियार जानवरों की गिनती में आने वाले डॉग के टैलेंट में एक और क्वालिटी ऐड हो गई है और वह डांसिंग क्वालिटी ।डॉग के इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।