गुजराती डॉगी का गजब का गरबा नहीं देखा तो क्या देखा, इंटरनेट पर छा गया गुज्जु भाई

Dog Funny Dance

इंस्टाग्राम पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में एक गोल्डन रिट्रीवर डॉग का गरबा देख कर आप दंग रह जाएंगे।दुनिया में सबसे वफादार जानवर कहे जाने वाले डॉग को आपने काफी लोगों को अपने घर में रखते हुए देखा होगा यह पालतू जानवर जिस घर परिवार में रहता है उसके जैसे ही बन जाता है उनका रहन-सहन, तौर –तरीका सब जल्दी समझ लेता है।

“गज्जू भाई” का गरबा स्टाइल

Dog Garba Video

हाल ही में एक कुत्ते का वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें वह गुजराती परिवार के साथ रहकर पूरी तरह गुजराती बन गया और फिर उसका गज्जू भाई वाला अंदाज इंटरनेट पर छा गया।

त्योहारों के सीजन में नवरात्रि के समय हमने लोगों को गरबा करते हुए देखा है लेकिन हाल ही में एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक लड़की के साथ गरबे की धुन पर थिरकते नजर आ रहा है। जैसे– जैसे लड़की नाचती है वैसे – वैसे गोल्डन रिट्रीवर डॉग भी उसे फॉलो करता है। लोगों को इस गोल्डन रिट्रीवर डॉग का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

इस गोल्डन रिट्रीवर डॉग का सोशल मीडिया पर एक पर्सनल अकाउंट है जो कटप्पा के नाम से है। उसके इस अकाउंट thekattappa नाम के अकाउंट पर अपनी मालकिन के साथ गुजराती अंदाज में गरबा करता देखा जाने के बाद उसका यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया है।

गुजराती रंग में रंगा डॉगी करने लगा गरबा

गरबे पर नाचते– झूमते इस डॉग को एक गुजराती परिवार ने गोद लिया है वह इस गुजराती परिवार में पला बड़ा है और नवरात्रि करीब हो और गुजराती परिवार गरबा ना करें ऐसा हो कैसे हो सकता है । बस ऐसे में कुत्ता भी परिवार के सदस्यों के साथ गरबे में शामिल हो गया।

डांसिंग “कट्टपा” का अनोखा स्टाइल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Kattappa (@thekattappa)

गोल्डन रिट्रीवर डॉग को एक गुजराती फैमिली ने गोद लिया है और ऐसे में उसका गरबा करना तो बनता है वीडियो की लीड लाइन भी यही है वीडियो में लड़की के साथ डॉग ने जो गरबा किया उसे देखकर इंटरनेट पर लोग काफी खुश होते नजर आ रहे हैं. इस डॉग का नाम कटप्पा बताया जा रहा है।

इसके नाम को लेकर भी लोग खूब सारे मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं ।दुनिया में सबसे समझदार, होशियार जानवरों की गिनती में आने वाले डॉग के टैलेंट में एक और क्वालिटी ऐड हो गई है और वह डांसिंग क्वालिटी ।डॉग के इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...