हरदोई में टीचर ने किया ये घिनोना काम हुई ससपेंड, बच्चो से ले रही थी मसाज, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश की एक सरकारी स्कूल की क्लास में टीचर का बच्चों से मालिश करवाने का वीडियो काफी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है।

टीचर को जहां बच्चों को शिक्षा देने के लिए और अच्छी सीख देने के लिए स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए रखा जाता है । वही एक टीचर स्कूल में बच्चों से मालिश करवाती हुई नजर आ रही है । इस टीचर का यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ । सिस्टम ने इसके खिलाफ सक्ति दिखाई और इसे निलंबित कर दिया ।

मासूम बच्चो से करवाती थी मसाज

मामला यूपी के हरदोई जिले का बताया जा रहा है जहां एक टीचर कुर्सी पर आराम फरमाते हुए बच्चे से हाथ की मालिश करवाती हुई नजर आ रही है।
शिक्षिका का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों ने इस पर बताया कि यह शिक्षिका अक्सर बच्चों को धमकाकर उनसे हाथ पैर दबवाती है ।वही वीडियो में भी साफ तौर पर देखा जा रहा है कि टीचर खुशी पर आराम फरमा रही है वह एक हाथ में पानी की बोतल लेकर धीरे-धीरे पानी पी रही है ।और इस दौरान बच्चा हाथ पैर दबा रहा है और बीच-बीच में टीचर बच्चे को धमकाते हुई दिखाई दे रही है वीडियो के वायरल होने के बाद इस टीचर पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

यहाँ देखे वीडियो

 

 

 

Back To Top
error: Please do hard work...