पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK us AUS) के बिच टेस्ट सीरीज शुरू होने में ज्यादा दिन नही बचे है। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान के हारिस रौफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जो की पाकिस्तानी फेंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। 4 मार्च यानी शुक्रवार के दिन दोनों टीम के बिच पहला टेस्ट मैच शुरू होने वाला है, जो की रावलपिंडी में खेला जाएग। लेकिन टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही पाकिस्टीतान टीम (Pakistan Team) के लिए बुरी खबर आ गयी है।
हारिस रौफ (Haris Rauf) हुए कोरोना संक्रमित
पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज हारिस रौफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है। 1 मार्च तक वे पूरी टीम के साथ नेट प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें टीम से अलग कर दिया गया है। हारिस रौफ को फ़िलहाल में आइसोलेशन में रखा गया है और उनके पहले टेस्ट में खेलने के आसार कम नज़र आ रहे है।
पाकिस्तानी पत्रकार अरफा फिरोज का कहना है की पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रौफ का मंगलवार को रैपिड एंटीजेन टेस्ट पॉजिटिव आया था उसके बाद भी वे टीम के साथ नेट प्रैक्टिस कर रहे थे। मंगलवार को उन्हें उनके होटल उम में ही आइसोलेट कर दिया गया था। हारिस रौफ को लेकर कोई भी अपडेट आती है तो हम यह पर साझा करेगे।