तापसी पन्नू इन अपनी आने वाली फिल्म “हसीन दिलरूबा” को लेकर चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म शुक्रवार, 2 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जायेगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में तापसी का बोल्ड अंदाज सुर्खियों में छाया हुआ है। फिल्म में तापसी ने विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे के साथ इंटिमेट सीन को लेकर कुछ खुलाशे किये है।
तापसी ने बताया की उनके दोनों ही को-ऐक्टर्स शूटिंग के दौरान उनके साथ इंटिमेट सीन करने से पहले बहुत डरे हुए थे। “हसीन दिलरूबा” को विनिल मैथ्यू ने डायरेक्ट किया है, जबकि कहानी कनिका ढिल्लन ने लिखी है और यह फिल्म जल्द ही लोगो के सामने आ रही है।
तापसी की ‘इमेज’ थी ऐक्टर्स की समस्या
फिल्म में ज्यादा समस्या का कारण तापसी की बड़े पर्दे पर हिट फिल्मो को देना है। तापसी की ‘थप्पड़’ और ‘पिंक’ जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। इसके साथ उन्होए कई बड़े एक्टर के साथ भी काम किया है। वह कहती हैं कि शायद ‘पर्दे की इसी इमेज’ के कारण या फिल्म के सेट पर डायरेक्टर से उनके लगातार शिकायत करते रहने वाली इमेज के कारण, इस तरह के सीन करने के दौरान विक्रांत और हर्षवर्धन दोनों ही उनके साथ इंटिमेट सीन को लेकर डरे हुए थे।
दोनों ही लड़के बहुत डरे हुए थे
तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की ‘मैं उम्मीद करती हूं मैंने दोनों के लिए उन सीन्स को सहज बनाया है, क्योंकि वे बहुत डरे हुए लग रहे थे। उन्होंने मेरे साथ पहली बार काम किया है। मुझे लगता है, की शायद मेरी इमेज की वजह से समस्या थी या कुछ और… लेकिन मैं विनिल के पास जाकर अक्सर किसी न किसी बात को लेकर शिकायत करती थी।
इंटिमेट सीन पर ये बोले विक्रांत और हर्षवर्धन
विक्रांत मैसी कहते हैं कि कई बार उनकी पार्टनर स्क्रिप्ट पढ़ लेती हैं और जान जाती हैं कि ऐसा कोई सीन होने वाले है, लेकिन वह इस बारे में बात नहीं करते है। जबकि हर्षवर्धन राणे कहते हैं कि उन्हें फिल्मो में जिस तरह के भी रोल मिले हैं उससे यह तो पहले से पता रहता है कि ऐसे सीन होंगे ही।