सोशल मीडिया पर हसीन जहां ने मोलाना जमील का वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह टॉपलेस दिखाई दे रही है। इस विडियो को उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया था। बंगाली वह बेड पर उल्टी लेटी हुई बंगाली गाना गा रही थीं, जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
लेकिन इस वीडियो के वाइरल होने के बाद उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है। जिसकी वजह से एक बार फिर से वह सुर्ख़ियों में आ गई है, इस बार उन्होंने पाकिस्तान के मौलाना तारिक जमीन का वीडियो शेयर किया है। जिसमे वह औरतों को लेकर बयान दे रहे हैं।
इस विडियो में उनके द्वारा बताया गया की औरतों की क्या अहमियत है। इसके साथ ही हसीन जहां ने कैप्शन में लिखा है, “I Love U Sir, आपके मज़हबी बयान सुनकर मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं.”
इस विडियो के शेयर करने के बाद से कई लोगो ने कमेंट किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि तुम मौलाना के 1 फीसद बात का अमल नहीं करती हो और ऐसे फोटो शूट करती हो जो इस्लाम में हराम हैं।
उसके बाद हसीन जहां ने लिखा की, इस्लाम ने ही औरत को इज्ज़त दी और मुसलमान ही औरतों की इज्ज़त सबसे ज्यादा लूट रहा है।मुसलमान औरतें, मर्दों के ज़रिए सबसे ज्यादा मजबूर और लाचार है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की मुसलमान जैसे नाम वाले काफिर ही इन कामों को अंजाम देते हैं।
View this post on Instagram
इस विडियो को शेयर करने के बाद हसीन जहां को कई लोगो की अलग – अलग बातो का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर उन्हें इस तरह के अ*श्लील फोटो को शेयर करने के लिए नसीहत दे रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा वो सब तो ठीक है, अगर इतनी ही पैकर-ए-इश्लाम हो तो कभी खुद को झांको और कैप्शन जरा सोच समझकर कर दो। इस तरह के कई कमेंट आपको इनकी पोस्ट पर देखने को मिल जायेगे।