आजकल लोगो को गन्ने का जूस (Sugarcane juice) बहुत पसंद आता है, गर्मी में तो गन्ने के जूस की काफी डिमांड होती है। आज हम आपको सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरोब गन्ने के जूस की वायरल वीडियो के बारे में बताने जा आरहे है। इस गन्ने के रस का कलर देख कर लोग इसे “खुनी गन्ने का जूस” नाम दे रहे है।
इस गन्ने के जूस को शायद ही कभी आपने पिया होगा, कई लोग तो इसका नाम सुनकर ही घबराते है। यह जूस गाजियाबाद में एक स्ट्रीट वेंडर बेचता नजर आया है, इस गन्ने के जूस में ट्विस्ट डाल कर उसे परोसा जाता है और यह वीडियो खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को FOODY VISHAL नामक फूड ब्लॉगर ने शेयर किया है।
आप देख सकते है वीडियो में इस स्ट्रीट वेंडर ने सड़क किनारे गन्ने के जूस का स्टॉल लगाया है और लोग उनसे खुनी गन्ने का जूस मांगते है जिसके बाद वेंडर पहले गन्ने का जूस निकालते है और उसके बाद उसमे चुकंदर का रस मिला देते है जिस वजह से जूस का कलर लाल हो जाता है।
आप देख सकते है दुकानदार बड़े ही अलग तरिके से खुनी गन्ने का रस लोगो को सर्व कर रहे है, दुकानदार ब्लड पाउच में इस जूस को डालकर ब्लॉगर को पिने के लिए देते है। ऐसे पाउच अस्पताल में मिलते है, वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “आधुनिक खूनी गन्ने का जूस”। अब तक वीडियो को 1 लाख 65 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है।