आज कल लोग अपना मन चाहा खाना खाने के लिए ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी एप्प की मदद से खाना आर्डर करके घर बैठे मंगवा लेते है। और फ़ूड डिलीवरी कम्पनिया भी अपने ग्राहकों की सेवा की ध्यान रखते हुए उन्हें खाना जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश करती है। ऐसे में एक फ़ूड डिलीवरी करने वाले का एक वीडियो सामने आया है l जिसमें फूड डिलीवरी करने वाला शख्स हवा में उड़कर ग्राहकों तक खाना पहुंचाता है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो सऊदी अरब का है. डिलीवरी करने वाला शख्स जेटपैट के सहारे उड़ता नजर आ रहा है।
हवा के जरिये फ़ूड डिलीवरी करते नज़र आया शख्स
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी बाय हवा में उड़ते हुए एक फ्लोर पर पहुंचा। वह खाना पहुंचाने के लिए जैकपेट पर उड़ रहा है उसके साथ में एक बड़ा सा पैकेट भी है जिसमें वह खाना लेकर जा रहा है। शख्स ने हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरणों को भी पहना है।
First flying man delivering food in Saudi Arabia‼️😳 pic.twitter.com/sQuBz0MHQZ
— Daily Loud (@DailyLoud) September 26, 2022
वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर और अन्य प्लेटफार्म पर देखा जा रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि भविष्य में डिलीवरी ब्वॉय खाना पहुंचाने के लिए इसी तरह नजर आएंगे। वीडियो को @dailyloud नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया।