Shocking Video : खाना लेकर हवा में उड़ गया डिलीवरी बॉय, दंग रह गया ऑर्डर करने वाला शख्स

Food Delivery Viral Video

आज कल लोग अपना मन चाहा खाना खाने के लिए ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी एप्प की मदद से खाना आर्डर करके घर बैठे मंगवा लेते है। और फ़ूड डिलीवरी कम्पनिया भी अपने ग्राहकों की सेवा की ध्यान रखते हुए उन्हें खाना जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश करती है। ऐसे में एक फ़ूड डिलीवरी करने वाले का एक वीडियो सामने आया है l जिसमें फूड डिलीवरी करने वाला शख्स हवा में उड़कर ग्राहकों तक खाना पहुंचाता है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो सऊदी अरब का है. डिलीवरी करने वाला शख्स जेटपैट के सहारे उड़ता नजर आ रहा है।

हवा के जरिये फ़ूड डिलीवरी करते नज़र आया शख्स

Hawa Main Udkar Food Delivery

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी बाय हवा में उड़ते हुए एक फ्लोर पर पहुंचा। वह खाना पहुंचाने के लिए जैकपेट पर उड़ रहा है उसके साथ में एक बड़ा सा पैकेट भी है जिसमें वह खाना लेकर जा रहा है। शख्स ने हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरणों को भी पहना है।

वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर और अन्य प्लेटफार्म पर देखा जा रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि भविष्य में डिलीवरी ब्वॉय खाना पहुंचाने के लिए इसी तरह नजर आएंगे। वीडियो को @dailyloud नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया।

Back To Top
error: Please do hard work...