बॉलीवुड में कितनी ही जोड़ियां ऐसी है जो टूट चुकी है, लेकिन साथ ही कुछ सफल जोड़ियां ऐसी भी है जो आज तक साथ है। अब बात करे अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की तो इन दोनों की जोड़ी भी एक सफल जोड़ी है। आप भी जानते है की धर्मेंद्र की ये दूसरी शादी है साल 1980 में उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की थी। इसके पहले धर्मेंन्द्र ने प्रकाश कौर से शादी की थी जब वह मात्र 19 साल के थे।

धर्मेंद्र की पहली शादी तब हुई थी जब उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा था, फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने कई सारी एक्ट्रेसों संग दिल लगाया। लेकिन उनका दिल चुराया भी तो खूबसूरत अदाकारा हेमा मालिनी ने। कहते है की कई फिल्मो में साथ काम करने के बाद इन दोनों की नजदीकियां बड़ी और सेट पर ही इन दोनों का प्यार परवान चढ़ गया था।
धर्मेंद्र ने अपने समय में बहुत सारी हिट फिल्मे की है और वह जितने अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहते थे, उतने ही उनके गुस्सैल स्वभाव को लेकर भी चर्चा में रहते है। आज हम आपसे एक ऐसा ही किस्सा शेयर करने जा रहे है। दरअसल एक बार की बात है धर्मेंद्र ने फिल्म निर्देशक सुभाष घई को एक साथ लगातार कई थप्पड़ मरे थे, यह बात आज से करीब 40 साल पुरानी है।
दरअसल हुआ यूँ था की एक फिल्म के चलते फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने हेमा को बिकनी पहनने के लिए कहा था, जिसके लिए हेमा ने मना कर दिया था, हेमा ने रिवीलिंग ड्रेस पहनने के लिए कहा था। पर निर्देशक का कहना था की सीन स्विंगपूल का है तो बिकनी ही पहननी पड़ेगी, लेकिन हेमा अपनी ज़िद पर ही अड़ी रही।
इस फिल्म का नाम क्रोध था, बाद में हेमा ने रिवीलिंग ड्रेस पहन कर ही शूट किया। यह बात जब धर्मेंद्र को पता चली थी तो उन्होंने सुभाष घई पर हाथ उठा दिया था। अब तक धर्मेंद्र और हेमा ने 25 फिल्मो में साथ काम किया और असल जिंदगी में दोनों साथ है और एक दूसरे के साथ बहुत खुश है।