Optical Illusion : इस तस्वीर में बना है पुराने जमाने का टेलीफोन, बता ले गए तो आप हैं समझदार

old note viral image

इंटरनेट पर ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से जुड़े काफी मजेदार फोटोस देखने को मिलते हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन हमारे दिमाग और आंखों को धोखा देने के लिए जाना जाता है। इससे जुड़ी तस्वीरें हमें यह बताती है कि जो सच हम देख रहे हैं सच्चाई नहीं है। अभी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें टेलीफोन ढूंढना है कि टेलीफोन है कहां?

दिमाग को हिला देने वाली तस्वीर

ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी इस तस्वीर में घर के आंगन में पूरा परिवार बैठा हुआ दिख रहा है और उनके आसपास काफी सारा सामान और खिलौने पड़े हुए हैं। इसी बीच आपको एक पुराने फोन को ढूंढना है ऑप्टिकल इल्यूजन की यह तस्वीरें दिमाग को हिला देने वाली है।

जवाब बताने वाला कहलाएगा जीनियस

इस तस्वीर में टेलीफोन को ढूंढना आसान नहीं है घर के सदस्यों के आसपास सामान के बीच टेलीफोन को ढूंढना काफी मुश्किल है। अगर आप इस टेलीफोन को दिए गए समय में ढूंढ लेंगे तो आप जीनियस कहलाएंगे।

यह है जवाब

इस तस्वीर को गौर से देखने पर आपको समझ में आएगा कि लाल टीशर्ट पहने जो शख्स बैठा है उसके दाएं हाथ में एक कार के आगे के हिस्से पर यह टेलीफोन रखा है टेलीफोन को फोटो में कुछ ऐसे फिट किया है की अगर गौर से ना देखे तो टेलीफोन नजर ही नहीं आएगा।

Back To Top
error: Please do hard work...