हम आपसे इस आर्टिकल में टीवी एक्ट्रेस हिना खान के बारे में बात करने जा रहे है। आप भी जानते है हिना सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि एक दमदार एक्ट्रेस है। इन्होने छोटे पर्दे पर अपना जादू बिखरने के बाद अब बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री ली है। हिना को पॉपुलैरिटी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से मिली थी और इन्होने इसी शो से अपने करियर की शुरुवात की थी।
इस सीरियल में इन्होने संस्कारी बहु का किरदार निभाया था जिससे वह देश भर में लोगो के दिलो में अपनी जगह बना चुकी है। आप ये भी जानते होंगे की हिना खान इस शो को अलविदा कह चुकी है जिस वजह से लोगो को लगता था की उन्होंने ऐसा अपनी इमेज को बदलने के लिए किया था। पर अब हिना ने इस मुद्दे पर खुद ही आगे आकर बयान दिया है।
हिना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में “ये रिश्ता क्या कहलाता है” शो छोड़ने की असल वजह बतायी है। उन्होंने कहा की “8 साल काम करने के बाद जब मेने यह शो छोड़ा तो मेरे मन में किसी प्रकार की कोई दुविधा नहीं थी और यह चीज मेने कभी नहीं सोची की शो छोड़ने से मेरी इमेज बदल जयेगी”।
उन्होंने कहा की में बस उस शो में काम करते हुए थक गयी थी और मुझे उससे ब्रेक की जरूरत थी। जिस वजह से मेने बिग बॉस 11 के घर में जाकर अपनी जिंदगी में बड़ा बदलाव महसूस किया और उसके शो से बहार आने के बाद मुझे पता चला की लोग मेरे बदले हुए रूप को ज्यादा पसंद कर रहे है। उनका मानना था की इस शो के बाद लोगो ने उन्हें अलग नजरिये से देखना शुरू कर दिया और जहां पहले में एक बहु थी बी एक फैशन दिवा बन गयी और लोग अब मुझे और मेरे फैशन सेन्स को काफी पसंद करते है।