एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इस समय टीवी शोज में दिखाई नही दे रही है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, हाल ही में उनका एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह काचा बदाम वाले गाने पर डांस करते हुए देखी जा रही है। इन दिनों एक्ट्रेस घूमने निकली हैं और इजिप्ट जाकर वो छुट्टियों का आनंद उठा रही है I इस बीच इनका यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है और डांस कर रही है I
बॉलीवुड इंडस्ट्री में हिना खान ने फिल्मो के साथ साथ टीवी पर भी काफी काम किया है I और यह अक्सर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं, और अपने फेंस के लिए विडियो और फोटो को अपलोड करती हुई नजर आती है I एक्ट्रेस को अक्सर अपनी शानदार तस्वीरों-वीडियोज से फैंस को विजुअल ट्रीट देते देखा जाता है I इसी कड़ी में हिना, देरी से ही सही लेकिन इंटरनेट पर छाए ‘काचा बादाम’ (Kacha Badam) ट्रेंड को फॉलो करती नजर आ रही हैं I
हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर विडियो शेयर किया है, इसमे वह ब्लैक कलर की शॉर्ट फ्लेयर्ड फ्रॉक पहने ‘काचा बादाम’ के सिग्नेचर स्टेप्स को फॉलो करती दिखाई दे रही है I इस दौरान हिना के मूव्स, अदा और अंदाज तीनों देखते ही बनते हैं, जिसको देखकर लोगो द्वारा कई तरह के कमेंट भी किये जा रहे है I
View this post on Instagram
हिना खान ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही है, विडियो में पीछे घूमती हैं, तब उनकी ब्रा साफ नजर आ जाती है I कमेंट करते हुए एक यूजर लिखते हैं,’सो क्यूट, आप एक बच्ची की तरह लग रही हैं.’ दूसरे ने लिखा,’ आप सोशल मीडिया क्वीन हो.’ एक अन्य ने लिखा, ’आप हर समय कैसे इतनी खूबसूरत लगती हैं.’ ऐसे ही बाकी फैंस भी हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप कर प्यार लुटाते देखे गया है I आप भी इनके इस विडियो को देख सकते है I
आपको बता दे की हिना खान ने धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अक्षरा के रूप में घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी, उसके बाद से ही वह लगातार काम करती नजर आ रही है।