वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर अभी एक हिरन की माँ और बच्चे का वीडियो लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित करता नज़र आ रहा है। वीडियो में यह हिरणी माँ अपने बच्चो को लेकर किसी घर के बाहर खड़ी नज़र आ रही है। वीडियो को देखकर ऐसा समझ आता है कि यह माँ अपने बच्चो को इस घर में मिलवाने के लिए लेकर आयी है।
इंटरनेट पर जानवरो से रिलेटेड काफी वीडियोस देखने को मिलते है। कुछ वीडियोस इसमें ऐसे होते है जो हमारा मनोरंजन करते नज़र आते है तो कुछ वीडियोस ऐसे होते है जिनको देखकर हम उनसे इमोशनली अटैच्ड हो जाते है। ऐसा ही एक प्यारा सा हिरन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है।
हिरण को चाहिए कुकीज़ ये भी पढ़े:
वायरल वीडियो में एक हिरण की मां को अपने कुछ बच्चों के साथ एक घर के दरवाजे पे खड़ा दिखाया गया है. वीडियो में इस दौरान बताया जाता है कि ये हिरण अपने बच्चों को यहां मिलवाने लेकर आई है। उस घर कि एक महिला गेट खोलती है।
वीडियो में एक महिला हिरण से कहते हुए सुनाई देती है, “क्लेरिस, आप अपने बच्चों का उपयोग मुझसे कुकीज़ पाने के लिए कर रहे हैं? कूल नहीं.” जब महिला आगे पूछती है कि ये किसका बच्चा है तो हिरण की मां बच्चे को चाटने लगती है जो यहाँ इशारा होता है कि यह बच्चा उसका ही है।
हिरन कि यह वीडियो “ViralHog” नाम के पेज से को यूट्यूब पर अपलोड किया गया। हिरन के इस वीडियो को अब तक 182k सोशल मीडिया यूजर्स देख चुके हैं.