Holi 20222: होली पर रंगों से खेलना हम सभी को पसंद होता है, लेकिन जब यह रंग बालो (Hair) और चेहरे (Face) से निकालना होता है, उस समय आपको इसमे सबसे ज्यादा परेशानी होती है I लेक्नी हम आपको कुछ एसे तरीके बतायेगे, जिससे आपको रंग (Colour) छुड़ानें में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी क्योंकि हम आपके लिए ऐसे ट्रिक लेकर आएं हैं, जिससे आसानी से चेहरे, बाल के साथ साथ आप नाखून (Nails) में लगे रगों को छुड़ाया भी हटा सकते है I
होली के बाद शरीर, चेहरे, बाल और नाखूनों से कलर निकलना किसी चुनोती से कम नही होता है I आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग होली तो खेल लेते हैं, लेकिन जैसे ही वह कलर निकालते हैं तो परेशान हो जाते हैं लेकिन इस तरीको से आप आसानी से इसको निकाल सकते है I
इन चीजो का उपयोग ना करे I
सबसे पहले आपको बता दे की केमिकल शैंपू का उपयोग बिलकुल नही करे यह आपकी स्किन को नुकसान पहुचा सकते है I इसके साथ ही यह हेयर को नुकसान पहुंचा सकते हैं I
शरीर में लगे रंग को कैसे निकले I
शरीर से होली का रंग निकालने के लिए कुछ लोग स्किन पर स्क्रब भी करने लगते हैं लेकन यह गलत तरीका है आप चेहरे और स्किन का रंग निकालने के लिए बॉडीवॉश या फिर साबुन का उपयोग करे जिससे यह आसानी से निकाल जाएगा I
बालों से ऐसे निकाले रंग I
सबसे ज्यादा परेशानी आपको बालो से रंग को निकालने में होती है I आपको बालो बालों से रंगों को हटाने के लिए सबसे पहले बालों को शैंपू करें जिसके बाद अच्छे से धो ले और उसके बाद दोबारा शैंपू किया जा सकता है I इसके बाद कंडीशनर लगाने न छोड़े. इसके बाद आप सीरम लगाएं यह आपके बालो को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करेगा I
नाखूनों से रंग केसे निकाले
नाखुनो को रंग से छुपाने के लिए आप नाखूनों पर ट्रांसपैरेंट नलेपॉलिश लगा सकते हैं क्योंकि इसे होली खेलने के बाद आसानी से नेल पॉलिश रिमूवर से निकाला जा सकता है I अगर तब भी रंग न जाए तो आप नाखूनों को गुनगुने पानी के टब में बादाम के तेल या सिरके के साथ भिगोएं थोड़ी देर रखने के बाद इसको आप अपने हाथो से निकाले यह निकल जाएगा I
दोस्तों आपको यह तरीके केसे लगे आप हमे कमेंट करके जरुर बताये I