घरों में चूहों की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अगर आप भी इन चूहों की समस्या से निदान पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप 5 घरेलू तरीके को अपना सकते हैं।
चूहों की वजह से हमारे घर में काफी समस्याएँ होती है। घरों में कपड़े कुतरना, महंगी चीजों को खराब करना, इधर –उधर गंदगी फैलाना .इस तरह की समस्या चूहे हमारे लिए खड़ी कर देते हैं अगर आप भी अपने घर से चूहों को भगाना चाहते हैं तो 5 घरेलू तरीके अपनाकर आप चूहों को हमेशा के लिए अपने घर से गायब कर सकते हैं।
चूहों को घर से भगाने में लहसुन है फायदेमंद
लहसुन एक ऐसी चीज है जो आमतौर पर सभी घरों में मिल जाती है। इस लहसुन का इस्तेमाल करके हम अपने घर को चूहों से हमेशा के लिए मुक्त कर सकते हैं। जिस जगह पर घर में चूहे छुपते हैं उस जगह पर या तो लहसुन को बारीक काट कर रख दे या फिर लहसुन का पानी बनाकर उसके छिपने के स्थान पर जगह-जगह छिड़क दें ।लहसुन की महक से चूहे गायब हो जाएंगे।
प्याज का उपयोग करना भी है कारगर
चूहों को घर से भगाने के लिए प्याज भी एक शानदार हथियार है. असल में प्याज से निकलने वाली महक से चूहों को बहुत चिढ़ होती है ।यह उनके लिए सिर चकरा देने वाले टॉक्सिक का काम करती है. इसलिए आप प्याज के टुकड़े करके उन्हें चूहों के छिपने वाली जगहों पर रख दें. जैसे ही प्यार की महक चूहों तक पहुंचेंगे, वे उन जगहों से नौ-दो ग्यारह हो जाएंगे ।
लौंग के तेल के छिड़काव से भी चूहे होते है दूर
लौंग के तेल का उपयोग करके भी अब चूहों को अपने घर से भगा सकते हैं । इसके लिए मखमली कपड़े पर लॉन्ग का तेल छिड़क ले और उन कपड़ों के टुकड़ों को जगह –जगह रख दे या फिर लॉन्ग की कलियां भी मखमली कपड़े में लपेटकर चूहे की छिपने की जगह पर रख दे। इसकी महक से भी चूहे तुरंत घर छोड़कर भाग जाएंगे।
चूहों को पसंद नहीं पेपरमिंट की गंध
पेपरमिंट एक ऐसी चीज है, जिसे चूहे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते।असल में पेपरमिंट से निकलने वाली गंध उन्हें परेशान कर देती है ।अगर आप चूहों की बढ़ती तादाद से परेशान हैं तो पेपरमिंट का इस्तेमाल कर सकते हैं ।इसके लिए आप रुई के कुछ टुकड़े लें और उनके ऊपर पेपरमिंट लगाकर चूहों के घूमने वाली जगहों पर छोड़ दें। कुछ ही समय बाद आपको वहां से चूहे भागते दिखाई देंगे ।
लाल मिर्च का पाउडर है चूहों का काल
लाल मिर्ची के पाउडर का उपयोग करके भी हम चूहे को अपने घरों से दूर कर सकते हैं। क्योंकि छिपने की जगह पर यदि लाल मिर्ची का पाउडर छिड़क दें तो चूहे तुरंत जगह छोड़ कर भाग जाएंगे।