पो’र्न स्टार रह चुकी सनी लियॉन (Sunny Leone) से लंबे समय तक बॉलीवुड के तमाम लोग दूरी बनाए रखते थे । साल 2012 में सनी लियॉन को फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने अपने बैनर की फिल्म ऑफर की । जिसके बाद जिस्म 2 फिल्म से सनी ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा। इसके बाद भी सनी की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा नहीं थी कि बड़े सितारों की फिल्म में उनके आइटम डांस रखे जाए। रागिनी MMS2 में के सनी के साथ सिंगर हनी सिंह को भी देखा गया था। फिल्म के सॉन्ग ’बेबी डॉल’ और ’चार बोतल वोडका’ काफी फेमस हुए थे।
सनी और हनी सिंह एक साथ दिखें
साल 2014 में आई फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के प्रमोशन के दौरान सनी और रैपर सिंगर हनी सिंह को एक साथ स्टेज पर देखा गया । उन दिनों हनी सिंह भी अपनी लोकप्रियता के शिखर पर थे ।मुंबई में हुए इस प्रमोशन इवेंट में सनी और हनी सिंह को देखकर सैकड़ों लोगों ने जमकर सीटिया बजाए। इस दौरान हनी सिंह ने मूवी का सॉन्ग चार बोतल वोडका भी गाया। जिस पर लोग और सनी भी स्टेज पर थिरकते नजर आए । इसी बीच बातों बातों में हनी सिंह ने सनी लियॉन की तरफ देखकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे कि उसका चेहरा सुर्ख लाल हो उठा और वह शरमा गई।
हनी सिंह ने कह दी कुछ ऐसी बात
इवेंट के दौरान हनी सिंह ने सनी लियॉन की तारीफ करते हुए यह कहा कि ’मैं सनी का बहुत बड़ा फैन हूं और मैंने उनकी अभी तक सारी मूवी देखी है।’ इस बात पर वहां शोर उठा क्योंकि तब तक बॉलीवुड में सनी ने गिनती की 2 फिल्म की थी । जिस्म 2 और जैकपोट। हर कोई यह सोच रहा था कि सनी ने जब बॉलीवुड में दो ही फिल्में की है तो हनी सिंह का ’सारी की सारी’ फिल्मों से क्या मतलब है। हर कोई जानता है कि सनी अमेरिका के एड’ल्ट फिल्म इंडस्ट्री से रह चुकी है, वह एक पो’र्न स्टार थी ।हनी सिंह की इस बात को सुनकर सनी लियॉन झेंप गई और बात को संभालते हुए उन्होंने कहा कि जितना मैं हनी सिंह को जानती हूं उस आधार पर कह सकती हूं कि वह पक्के जेंटलमैन है। सनी ने कहा कि मैं भी हनी की बहुत बड़ी फैन हूं।