Accident के कई विडियो हम सोशल मीडिया पर रोजाना देखते है I लेकिन इन दिनों एक ऐसा Accident का विडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसको देखने के बाद आप भी हेरान हो जायेगे I यह विडियो एक सड़क हादसे का है, जिसमे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे I
यह चमत्कारी की घटना एक महिला के साथ हुई है, जिसमे एक महिला की जान बाल-बाल बच गई I आप देख सकते है, की एक महिला अपनी स्कूटी लेकर रोड क्रॉस करने के दौरान Accident की है I
आपको बता दे की पिछले सप्ताह मंगलवार को मणिपाल के पास एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक महिला का बुरी तरह एक्सीडेंट हुआ, जिसका विडियो सीसीटीवी के माध्यम से काफी वाइरल हो रहा है I घटना की फुटेज में महिला को पेरमपल्ली इलाके में सड़क पार करते हुए देखा जा सकता है I जब वह दूध लेकर जा रही थी तो एक ट्रक उससे टकरा गया I एक्सीडेंट के बाद महिला बीच सड़क पर गिर गई, जिसने भी यह Accident देखा उसे यही लगा की महिला की जान अब नही बच पाएगी I
लेकिन चमत्कारी रूप से इस एक्सीडेंट में महिला की जान बच गयी I वीडियो देखने के बाद समझ आएगा कि महिला की जान भी जा सकती थी I
मामूली चोट आई
इस Accident में देखा जा सकता है, की किस तरह से महिला की जान बची और गनीमत रही कि महिला को सिर्फ मामूली चोट ही आई I महिला ने सिर्फ एक गलती की कि रोड पार करते वक्त उसने अच्छे से दाहिने तरफ नहीं देखा और स्कूटी आगे बढ़ा दिया, लेकिन दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में मिनी ट्रक आ रही थी I उसके बाद गाड़ी ने महिला को टक्कर मार दी I लेकिन महिला कुछ ही सेकंड में खड़ी हो गई और अपना हेलमेट सही करने लगी, इस तरह से उसकी जान बच गयी और वह सुरक्षित बच गयी I
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ सबकुछ
View this post on Instagram
इस घटना का विडियो वाइरल हो रहा है, यह घटना 3 मार्च की सुबह करीब 8:30 बजे हुआ और सीसीटीवी वीडियो में ट्रक महिला को टक्कर मारकर बिना रुके तेजी से भागता दिख रहा है I मणिपाल पुलिस स्टेशन ने पुष्टि की कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है, जिसकी पहचान हिट-एंड-रन दुर्घटना के तुरंत बाद नहीं की जा सकी I अभी इसकी जांच चल रही है, की यह ट्रक ड्राइव कोन है I
आप भी इस विडियो को यहा पर देख सकते है, और अपने कमेंट इसमे दे सकते है I