बिजली बिल आज के समय में सभी की बड़ी परेशानी होती है, की ऐसे कैसे कम किया जाए। हर महीने ज्यादा बिजली बिल बिजली बिल आने पर हम सभी सोचते है, की इसे कैसे कम किया जाये। आज हम आपको बिजली बिल को कम करने के लिए कुछ तरिके बता रहे है, जिनसे आप अपने घर के बिजली बिल को काफी कम कर सकते है।
कैसे कम करे बिजली का बिल
- सेलिंग पंखे में रेगुलेटर का उपयोग करे जिससे बिजली को कम या ज्यादा किया जा सके। इससे आपके बजिली की बचत होगी।
- घर के किसी भी डिवाइस को चार्ज करने के बाद आपको उनके प्लग को अनप्लग करना चहिये। अधिकतर हम लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन के चार्जर को निकलना भूल जाते है।
- घर में पर्याप्त लाइट होने पर लाइट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- कंप्यूटर चालू रखने पर उसकी काम नहीं करने पर LED को बंद रखे।
- रात के समय में अनावश्यक लाइट को बंद रखे।
- पुराने बल्ब की जगह LED लाइट का उपयोग करे। यह आपकी काफी बिजली को बचाएगा।
- इलेक्ट्रिक प्रेस का उपयोग करे इसमें ऑटोमेटिक सिस्टम से काफी बिजली को बचाया जा सकता है।
- गीजर का उपयोग करने के लिए उसमे सही तरह से टेम्प्रेचर को चेक उसे अनावश्यक ज्यादा ना चलाये।
- एनर्जी सेविंग मोड़ का ज्यादा उपयोग करे इसे काफी बिजली को बचाया जा सकता है।
- OTG की जगह माइक्रोवेव ओवन का उपयोग करे, इससे आपको ज्यादा बिजली नहीं लगेगी।
- इंडेक्शन पर काम करने के लिए पतले तवे और बर्तन का उपयोग करे, जिससे वह जल्दी गर्म होंगे और बिजली कम लगेगी।
- फ्रिज में यदि कुछ सामान नहीं है, तो आप उसके टेम्प्रेचर को कम कर दे या कही बहार घुमने जा रहे है, तो आप उसको बंद करके जाए |
- घर में नहीं रहने पर सभी लाइट और अन्य डिवाइस को बंद करके बाहर जाए।
इन सभी तरीको का उपयोग करके आप अपने घर की बिजली को बचा सकते है। यदि आप थोड़ी थोड़ी भी बिजली की सेविंग करते है, तो आप महीने भर में काफी बिजली बचा सकते है। आपको अपने साथ साथ लोगो को भी बिजली बचाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।