कभी कभी इससे किसी इंसान और पशुओ की जान भी चली जाती है। यह खेतों में काम कर रहे व कहीं घूमने गए घर से बाहर लोगो को ज्यादा प्रभावित करती है। आज हम आपको इससे बचने के लिए 30 30 फार्मूला बताने जा रहे है, जोआकाशीय बिजली से बचने में आपकी मदद करेगा।
लोग आकाशीय बिजली शिकार होते है जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है। जानकारी के मुताबिक लगभग 67 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने के कारण पिछले दिनों में मौत हो गई है। आकाशीय बिजली के झटके से मौत बेहद दर्दनाक हो सकती है. इसके लिए आपको इस फॉर्मूले का जरूर उपयोग करना चाहिए ताकि इससे बचा जा सके।
क्या है 30-30 का फॉर्मूला
एक्सपर्ट की राय के अनुसार 30-30 का फॉर्मूला आकाशीय बिजली से बचने का एक उपाय है। अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था CDC के मुताबिक ऐसे में मौसम में 30-30 का नियम अपनाना चाहिए। इसके लिए बिजली कड़कने या दिखने लगे तुरंत 30 तक की गिनती करते हुए किसी छोटी इमारत के अंदर छिप जाए या अपने सारे कामों को 30 मिनट के लिए रोक दें। इस समय आपको 30 मिनट के लिए सुरक्षित स्थान पर रहना होता है।
बारिश के समय खेतों, खुले मैदानों, पेड़ों या किसी ऊंचे स्तंभ के पास न जाएं, क्योंकि इनके पास बिजली गिरने की सबसे ज्यादा संभावना होती है, ऐसे में इस जगह से दुरी बनाये रखे।
ध्यान देने योग्य बाते
- बिजली कड़कड़ाने के दौरान टेलीफोन, मोबाइल, इलेक्ट्रिक उपकरण और इटरनेट जैसी सेवाओं के इस्तेमाल से बचना चाइये।
- पानी से दूर रहे, जहा पर पानी हो वहा पर ना जाए
- बड़े पेड़ो के निचे नहीं छुपना चाहिए यहां पर आकाशीय बिजली गिरने का खतरा होता है। .
- बिजली कड़क रही है, तो घर में मौजूद बिजली संचालित उपकरणों से आपको दूर रहना चाहिए।
- अपने आस पास ऐसी कोई चीज या वस्तु न रखे जिससे बिजली का सुचालक हो इससे बिजली उस जगह पर गिरने का खतरा बना रहता है।