एक पति पत्नी का रिश्ता बड़ा ही प्यार वाला होता है और कई बार यह रिश्ता गलतफहमियों के चलते नाजुक दौर में चला जाता है और फिर छोटी-मोटी बातो को लेकर दोनों के बीच लड़ाई झगड़े चलते रहते है पर कुछ रिश्तो में समझदारी से काम लेने पर उस रिश्ते में हमेशा मिठास बनाई रखी जा सकती है।
आज हम आपके लिए हैदराबाद से एक ऐसा ही मामला सामने लेकर आये है जिसे सुन कर आप भी हैरान हो जायेंगे। यहाँ एक पत्नी ने अपनी पसंद का ब्लाउज न मिलने पर अपने पति से नाराज होकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इस महिला का पति सिलाई का काम करता था और पत्नी ने अपने पति को अपनी पसंद का ब्लाउज सिलने को दिया था पर पति के पास ज्यादा काम होने के कारण वह समय पर ब्लाउज नहीं सील पाया।

जिससे उनकी पत्नी इतनी नाराज हो गयी की उसने आत्हत्या कर ली। जब महिला का शव मिला तो इलाके में सनसनी फैल गयी। 35 साल की विजयालक्ष्मी हैदराबाद के अंबरपेट इलाके के गोलंका तिरुमाला नगर में सिलाई का काम करने वाले अपने पति तथा दो बच्चों के साथ रहती थी और इनके पति घर घर जा कर साड़ी ब्लाउस के कपड़े बेचते थे और घर पर सिलाई का काम भी करते थे।
उसके पति ने उसका वह ब्लाउस सिलने की जगह दूसरा ब्लाउज सील दिया जो उनकी पत्नी को पसंद नहीं आया जिसको लेकर उन दोनों के बीच मामूली सी बहस हो गयी। जिसके बाद विजयालक्ष्मी ने श्रीनिवास को अपनी पसंद का ब्लाउस सिलने को कहा जिसके लिए उसने मना कर दिया जिससे उसकी पत्नी को ग़ुस्सा आगया और उसने आत्महत्या कर ली। जब बच्चे घर आये और उन्होंने देखा की बेडरूम का दरवाजा बंद है और दरवाजा खटखटाने पर भी उन्होंने नहीं खोला तो उनके पति ने दरवाजा तोड़ दिया तब तक विजयालक्ष्मी दम तोड़ चुकी थी।