हमारे देश में आयोजित की जाने वाली कई परीक्षाओं में से एक परीक्षा ऐसी भी होती है जिसकी चर्चा चारों तरफ रहती हैं। इस परीक्षा को पास करने का सपना आजकल के लाखों युवाओं में हैं लेकिन हर कोई इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती हैं और इतनी मेहनत आज के समय में हर कोई नहीं कर पाता हैं। लेकिन जो भी इस परीक्षा को पास करता है उसके लिए एक अलग ही गौरव का पल होता हैं।
इस परीक्षा को UPSC की परीक्षा कहा जाता हैं जिसे सिविल सर्विस परीक्षा के नाम से भी जाना जाता हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप आईएएस (iAS) आईपीएस (IPS) अधिकारी बन सकते हैं। लेकिन इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न काफी कठिन होते हैं। पहले इस परीक्षा का कठिन पेपर पास करना फिर इसका सबसे कठिन इंटरव्यू जिसके सवाल सुनकर ही आपका दिमाग घूम जाए। आप सोच रहे होंगे हम ऐसा क्यों बोल रहे तो चलिए आपको पहले कुछ सवाल और उनके जवाब बता देते हैं।
IAS Interview Question

सवाल : वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसान की तरह रोता है?
जवाब : भालू
सवाल : भारत के किन राज्यों में उर्दू को द्वितीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है?
जवाब : बिहार और उत्तर प्रदेश
सवाल : विश्व में सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?
जवाब : संयुक्त अमेरिका को सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है।
सवाल : ऐसी क्या वस्तु है जो आग में नही जलता और पानी में नहीं डूबता?
जवाब : बर्फ
सवाल : लोहा किस तरह बनाया जाता है?
जवाब : लोहा अयस्क से बनाया जाता है. इसे धरती से खनिज के रूप में निकाला जाता है।
सवाल : टेलीफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करने पर कोन सा अंक आएगा?
जवाब : जीरो
सवाल : राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना निर्धारित किया गया है?
जवाब : दो लाख रुपए (आयकर से मुक्त)
सवाल : खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है?
जवाब : अंडा
सवाल : राजेश अपने साथ बैठी हुई महिला को बताता है, कि वो मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है। तो बताये उस महिला का राजेश से कोन सा सम्बंध है?
जवाब : बहन
सवाल : भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?
जवाब : इंदिरा गांधी
सवाल : एक लीटर पानी में कितनी बूंदे होती हैं?
जवाब : लगभग 20,000 बूंदे।
ऐसे ही कुछ अजीबो-गरीब सवाल से आपका सामना होता हैं इस इंटरव्यू में जिसमे आपको पता नहीं होता है की कौन सा सवाल क्या हैं। हो सकता है वह पहेली हो या फिर जनरल नॉलेज का सवाल हो या फिर कुछ और। लेकिन जो भी हो इन सवालों से इंटरव्यूअर आपके दिमाग को और आपके IQ लेवल को चेक करता है की आप किस तरह से सोचते है और कैसा रियेक्ट करते हैं।