देश दुनिया की छोटी से बड़ी परीक्षा देश में आयोजित की जाती है जिसमे कई छात्र – छात्राए परीक्षा में भाग लेते हैं। और हर कोई सी परीक्षा हर किसी के लिए कठिन होती हैं। जिसमे सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी (UPSC Exam) की होती हैं। जिसे देश की सबसे कठिन परीक्षा की श्रेणी में रखा गया हैं। इस परीक्षा को पास करना हर किसी के बस में नहीं होता हैं। लेकिन जिसे आईएएस आईपीएस अधिकारी बनना होता हैं वह इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन रात एक कर देता हैं।
शायद आप इस परीक्षा के बारे में थोड़ा बहुत जानते होने लेकिन इसके इंटरव्यू सवाल बड़े ही कठिन होते हैं। क्योकि इसमें कई श्रेणी के सवाल पूछ लिए जाते हैं जिसमे पहेली, जनरल नॉलेज से ले कर कई तरह के होते है लेकिन इन्ही में डबल मीनिंग सवाल भी होते है जो सिर्फ कैंडिडेट के IQ लेवल को जांचने के लिए पूछ लिए जाते हैं। तो चलिए देखते है इसके सवालों को।
IAS Interview Question
सवाल : राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है ?
जवाब : निर्वाचन आयोग द्वारा।
सवाल : वर्णांध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता?
जवाब : लाल-हरा
सवाल : किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाब : केरल। (केरल का प्राचीन बंदरगाह, मुसीरी लगभग सदियों पहले विश्व मसाला व्यापार का आधार बन गया था।)
सवाल : विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?
जबाव : पुलित्जर
सवाल : QR Code का फूल फॉर्म करा होता है?
जवाब : Quick Response कोड
IAS Interview Question in Hindi
सवाल : रेल पटरियों के किनारे लगे W/L (Whistle Board) बोर्ड का क्या मतलब है?
जवाब : W/L (Whistle Board) का मतलब हार्न बजाने से है. जहां पर इस प्रकार के बोर्ड लगे होते हैं वहां पर हार्न बजाना होता है।
सवाल : कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?
जवाब : लैक्टो मीटर
सवाल : भोजन में उपस्थित ऊर्जा को किसमें मापा जाता है?
जवाब : कैलोरी में
सवाल : महिलाओं के बाल मर्दों को किस स्थान पर पसंद नहीं आते हैं?
जवाब : खाने में।
सवाल : शादी के बाद पत्नी, पति के शरीर की कौन सी चीज़ है जिंदगी भर चाटती है?
जवाब : दिमाग।
सवाल : इंसान की सबसे छोटी हड्डी शरीर के किस अंग में पाई जाती हैं?
जवाब : कान में।