भारत में कई तरह की परीक्षा और कई तरह की सरकारी नौकरी के लिए हर साल कई सारी परीक्षाए आयोजित की जाती है लेकिन आपने देखा होगा एक ऐसी परीक्षा होती है जिसका क्रेज हर किसी को होता हैं। हर किसी को आईएएस आईपीएस बनने की एक अलग ही उम्मीद होती है। वैसे हर किसी के लिए आईएएस आईपीएस बनना इतना आसान नहीं है लेकिन फिर भी लाखों करोड़ों उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करने एक लिए तैयारी करते है।
अगर बात की जाए इसकी परीक्षा की तो इसमें कुल तीन चरण होते है जिसमे लिखित और इंटरव्यू भी होता है। इस परीक्षा का लिखित ही कठिन होता है उसको पास करने के बाद जब बात आती है इंटरव्यू की तो वह इससे भी कठिन होता है क्योकि इसमें ऐसे सवालों से सामना होता है जिसके जवाब हर किसी के पास नहीं होते है। तो चलिए आपको इसके कुछ सवाल बताते हैं।
IAS Interview Question
सवाल : ऐसी कौन चीज है, जिसे पुरूष केवल एक बार करता है, जबकि महिला बार-बार करती है?
जवाब : शादी के समय पुरूष मांग में एक बार सिंदूर भरता है। उसके बाद महिला हर रोज अपने मांग में सिंदूर भरती है।
सवाल : बताइये वर्ष और शनिवार में वह क्या चीज है जो एक बार ही आता है?
जवाब : वर्ष और शनिवार में ‘व’ शब्द ही एक बार आता है।
सवाल : बताइये कि तलाक होने मूल कारण क्या है?
जवाब : तलाक शब्द को सुनते ही आपको लगता होगा इसका मुख्य कारण है झगड़ा होना। परन्तु नहीं तलाक का मूल कारण है शादी होना। अगर शादी नहीं हो तो तलाक ही नहीं होगा।
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में नहीं जलती है
जवाब : सोडियम
सवाल : इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब : इंटरनेट का मालिक वहीं होता है जो इसे लगवा ले।
सवाल : किस पक्षी के घर में घुसने से मौत हो जाती है?
जवाब : चमकदार