देश के कई नौजवानों का सपना होता है की वह आईएएस (IAS) आईपीएस (IPS) अधिकारी बन कर देश की सेवा करे। और उन्हें इस सपने को पूरा करने के लिए UPSC की परीक्षा देनी होती हैं। जिसे देने के बाद वह आईएएस आईपीएस अधिकारी बन सकते हैं। लेकिन इस परीक्षा को देना और पास होना दो बहुत ही अलग बात हैं। परीक्षा तो हर कोई दे सकता है लेकिन इस परीक्षा को पास हर कोई नहीं कर सकता हैं। इस परीक्षा को पास करना हर किसी के बस में नहीं हैं।
इस परीक्षा में होने वाले इंटरव्यू को सबसे कठिन इंटरव्यू माना जाता हैं। इसके इंटरव्यू में ऐसे सवालों को पूछा जाता है जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी न हो। इतने अजीबों गरीब सवालों से आपका सामना होता है जिनके बारे में सोचा कर आपको ग़ुस्सा तक आ सकता हैं। चलिए बताते है आपको ऐसे ही कुछ अजीब सवालों के अजीब जवाब।
IAS Interview Question

सवाल : आप नाश्ते में कभी भी क्या नहीं खा सकते हैं?
जवाब : रात का खाना (Dinner)
सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुशी होगी, क्योंकि आपसे बेहतर मैच मैं अपनी बहन के लिए नहीं ढूंढ सकता।
सवाल : किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब : स्विजरलैंड
सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : वह रात में सोता है।
सवाल : मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल हरियाणा में कहाँ स्थित है ?
जवाब : राई (सोनीपत)
सवाल : 12 मार्च 1940 को जलियांवाला बाग हत्याकांड कराने वाले माइकल ओ डायर की किसने लन्दन में हत्या की थी ?
जवाब : उधमसिंह ने
सवाल : भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
जवाब : ताशकंद
सवाल : कालिदास ने किस भाषा में रचनाएं लिखी थी ?
जवाब : संस्कृत
सवाल : सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी ?
जवाब : महात्मा ज्योतिबा फूले
सवाल : सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज से पुरे देश में किसे 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की घोषणा की है?
जवाब : सिनेमाघर।
सवाल : आठ को आठ बार लिखने से उत्तर एक हजार आएगा, बताओ कैसे?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है, 888+88+8+8+8= 1000
सवाल : बीसीसीआई सचिव जय शाह को किस परिषद् का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है, इस पद पर पहुँचने वाले वे सबसे युवा प्रशासक होंगे?
जवाब : एशियाई क्रिकेट परिषद् (ACC)
सवाल : किस जानवार की उंगलियों के निशान इंसानों की तरह होते हैं?
जवाब : कोआला
सवाल : उस जीवन बीमा कंपनी का नाम बताइए, जिसने भारत भर में सरकार द्वारा संचालित स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन अभियान में सहयोग और योगदान देने के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ भागीदारी की है।
जवाब : भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस
सवाल : 2 जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं. यह कैसे संभव है?
जवाब : May टाउन का नाम है।
सवाल : इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में 23 वें राष्ट्रमंडल कप में भारत ने कितने पदक जीते?
जवाब : इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में 23 वें राष्ट्रमंडल कप में भारत ने 9 पदक जीते
सवाल : इस मंत्रालय ने त्रिपुरा में शुरू होने वाले वर्ष 2019 के लिए 7 वीं आर्थिक जनगणना (EC) का संचालन किया।
जवाब : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
सवाल : ‘न्यूएज टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन 4.0’ नामक पुस्तक का लेखक कौन है, जिसे भारत के उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने लॉन्च किया है?
जवाब : डॉ नरेंद्र जाधव
सवाल : उस देश का नाम बताइए जिसे गीता जयंती महोत्सव 2019 के लिए भागीदार देश के रूप में आमंत्रित किया गया था।
जवाब : नेपाल
सवाल : A, H, I, R, D, A, M, U, L, A, T, H, I को ऐसे सेट करो की ये एक रोमांटिक वर्ड बन जाए।
जवाब : Dil Hai Tumhara