IAS Interview Question : यदि शादी के बाद लड़की कमाती है और लड़का घर बैठा रहे तो इसमे आपकी क्या राय होगी? कैंडिडेट ने दिया ये जवाब।

IAS Interview Question

हम सभी जानते है की, यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) कितनी कठिन होती है। इसको पास करने के लिए युवाओ को कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है। यह परीक्षा 3 चरणों में होती है आपको इसमे सबसे पहले प्रीलिम्स को पास करना होता है, उसके बाद मेंस परीक्षा होती है। यदि इसमे सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए चुना जाता है। उसके बाद आपको उसके आधार पर पड़ दिए जाते है।

interview question in hindi

यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview), जिसे पर्सनालिटी टेस्ट के नाम से जाना जाता है, इसमें कई घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं, जिसको देने के लिए आपका कोशल बेहतर होना आवश्यक होता है। फाइनल यूपीएससी इंटरव्यू में पहुंचने से पहले उम्मीदवार, कई मॉक इंटरव्यू में शामिल होते हैं, ताकि उनकी तैयारी बेहतर हो सके।

आपको बता दे की UPSC 2020 में 491 रैंक लाने वाले कुमार केशव ने भी फाइनल इंटरव्यू में शामिल होने से पहले मॉक इंटरव्यू में शामिल हुए थे, जिसमे उनसे कई तरह के घुमावदार सवाल पूछे गए थे।

उनसे एक सवाल पूछा गया था, की यदि एक अच्छा कमाने वाली लड़की एक बेरोजगार व्यक्ति से शादी कर लेती है, तो आप क्या कहेंगे?”

interview question

उन्होंने कुछ देर सोचने के बाद इसका जवाब दिया की “मैम ये लड़की की चॉइस है, अगर उसे वह लड़का अपना जीवनसाथी के रूप में पसंद आ रहा है तो वह कर सकती है। हो सकता है लड़का किसी परीक्षा, स्टार्टअप की तैयारी कर रहा हो या उसे अभी तक नौकरी न मिली हो।”

बोर्ड मेंबर ने सवाल को और घूमाते हुए पूछा, दोनों ने मिलकर ये तय किया है कि शादी के बाद लड़की कमाएगी और लड़का घर पर रहेगा, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?

IAS Interview Question

उसके बाद उन्होंने कहा, “अगर दोनों ने मिलकर ये निर्णय लिया है तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। इसमें मुझे कोई परेशानी नहीं दिखाई देती है, अगर हम सालों साल एक ऐसी प्रथा चला सकते हैं, जिसमें लड़का कमाएगा और लड़की घर पर रहेगी और अगर किसी को व्यक्तिगत रूप से लगता है कि लड़की कमाएं और लड़का घर पर रहे तो वह उनके लिए ठीक है।”

इस तरह से उनोहने इस टेस्ट को पास किया था। अन्य युवाओ से भी इसी तरह के कई सवालो को किया जाता है, उसके बाद उनसे एनी सवाल भी पूछे जाते है, जिनका जवाब आपको देना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...