देश में होने वाली सिविल सर्विस की परीक्षाओं में से एक ऐसी परीक्षा है जिसका सपना हर कोई देखता हैं और आज हम आपके लिए उसी परीक्षा के कुछ अजीब से सवाल लेकर आए हैं। वैसे बता दे की जिस परीक्षा की हम आपसे बात कर रहे है उस परीक्षा को पास कर के आप आईएएस आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं। जो की आज कल के नौजवानों का सपना हैं।
देश में होने वाली UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं इसका कारण बताने से पहले हम आपको बताते है की इसमें कितने चरण होते हैं? इस परीक्षा के कुल तीन चरण हैं जिसमे से लिखित और इंटरव्यू हैं लिखित पास करने के बाद सबसे कठिन माना जाने वाला इसका इंटरव्यू जो की बहुत ही अजीब सवालों से भरा होता हैं। इस इंटरव्यू में आपके दिमाग और सोचने के तरीके को देखा जाता हैं। तो चलिए आपको बताते है इसके कुछ सवालों को।
IAS Interview Question

सवाल : सबसे पहले भारतीय डाक टिकट पर किसकी तस्वीर जारी की गयी थी?
जवाब : महारानी विक्टोरिया
सवाल : सम्राट बिन्दुसार और महारानी धर्मा देवी का पुत्र कौन सा चक्रवर्ती राजा था?
जवाब : अशोक
सवाल : भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब : गुजरात
सवाल : निम्नलिखित में किस नदी का उपयोग ओलिव रिडले कछुआ अंडे देने के लिए करते हैं?
जवाब : देवी नदी
सवाल : भारत की पहली यूरेनियम खदान किस स्थान पर स्थित है?
जवाब : जादूगौड़ा
सवाल : भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
जवाब : गंगा
सवाल : विश्व में उत्पादित कुल कोयला का कितना प्रतिशत हिस्सा बिटुमिनस कोयला का होता है ?
जवाब : 80%
सवाल : ईस्वी (AD) और ईसा पूर्व (BC) में क्या अंतर होता है?
जवाब : AD का मतलब ईसा मसीह के जन्म के बाद की तारीख से है जबकि BC का मतलब ईसा मसीह के जन्म के पहले से है।
सवाल : अयोध्या विवाद की सुनवाई से कौन से जस्टिस संविधान पीठ से हट गए है ?
जवाब : जस्टिस यूयू ललित
सवाल : किस राज्य के लिए अलग हाईकोर्ट के गठन को मंजूरी मिली है ?
जवाब : आंध्र प्रदेश
सवाल : जनवरी 2019 से कौन सी हाईकोर्ट अपने फैसले हिंदी में भी देगी ?
जवाब : इलाहाबाद हाईकोर्ट
सवाल : देश का पहला महिला दारुल-कजा (शरई कोर्ट) कहाँ पर खुला है ?
जवाब : कानपुर
सवाल : किस राज्य की हाईकोर्ट ने जानवरों को कानूनी तौर पर व्यक्ति घोषित किया है ?
जवाब : उत्तराखंड
सवाल : किस देश में पहली बार कागज की मुद्रा की शुरूआत हुई थी?
जवाब : चीन
सवाल : बिना ऑक्सीजन आपूर्ति के माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
जवाब : राईनहोल्ड मेसनेर
सवाल : काचिन पहाड़ियां भारत की किस देश के साथ सीमा का निर्माण करती हैं?
जवाब : म्यांमार
सवाल : ऐसा कौन सा शब्द हैं, जिसे हम लिख सकते है लेकिन पढ़ नहीं सकते?
जवाब : नहीं शब्द (क्योकि इसे हम पढ़ेंगे नहीं)