ज़रा हटके

IAS Interview Question : महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है?

देश में हर साल कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से आईएएस (IAS) और यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा सबसे कठिन होती हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को बहुत मेहनत करना होती हैं। और वही इस परीक्षा को पास कर पाता है जो पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करता है। लिखित परीक्षा तो हर कोई पास कर लेता है लेकिन जब बात आती है इंटरव्यू की तो अच्छे अच्छों की बोलती बंद हो जाती हैं।

लेकिन इस इंटरव्यू को पास करने के लिए आपको सबसे ज्यादा आत्मविश्वास की जरुरत होती है और दूसरा होता है सेलेबस से बाहर का सोचना। देखा जाए तो इस परीक्षा में श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ को चुनने की होती हैं। इस परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब कई रोचक होते हैं। जिनको सुनकर आपका दिमाग घूम सकता हैं। तो चलिए आपको ऐसे ही कुछ प्रश्नो के जवाब बताते है जिन्हें जानकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा.

IAS Interview Question in Hindi

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?
जवाब : दांत

सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।

सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।

सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।

सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
जवाब : मई शहर का नाम है।

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : वह रात में सोता है

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।

सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

सवाल : अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब : बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है।

सवाल : महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है?
जवाब : महिला ने बहुत सोच के कहा मेरी दोनों टांगों के बीच में घुटने हैं।

नोट : हम यह पुष्टि नहीं करते की आईएएस परीक्षा में यही प्रश्न पूछे गए हैं, लेकिन हम ये जरूर पुष्टि करते है की आईएएस परीक्षा के इंटरव्यू में इसी प्रकार के घुमावदार प्रश्न पूछे जाते हैं। जिससे की आपके दिमाग और आपके सोचने की शक्ति का इंटरव्यूअर अच्छे से आंकलन कर सके।

Team SRNews

View Comments

Recent Posts

खुद से शादी करने के दो महीने बाद प्रेग्नेंट हुईं कनिष्का सोनी? जानिए क्या है सच्चाई

टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…

4 months ago

Teacher ने जादुई तरीके से पढ़ाया Physics का पाठ, 10 सेकेंड में हाथ से गायब हो गया गिलास!

वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…

4 months ago

लड़की को शेरनी संग सेल्फी लेता देख भालू का चढ़ गया पारा, आगे जो किया यकीन ना करेंगे

वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…

4 months ago

लड़की संग डांस के लिए स्टेज पर जा पहुंचा लड़का, फिर ऐसा नचाया जिंदगी भर नहीं भूलेगा

वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…

4 months ago

Viral Chai: इस शहर में मिलती है शराब वाली चाय, दीवाने हुए लोग; देखें वायरल वीडियो

गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…

4 months ago

कैमरा ऑन होते ही उल्टा खड़ा हो गया दूल्हा, फिर दुल्हन ने जो किया सोच भी नहीं सकते

वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…

4 months ago