भारत में होने वाली सिविल सेवा परीक्षाओं में आईएएस परीक्षा सबसे अंतिम चरण होता हैं। जिसमे पास होने के बाद उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के पदों पर नौकरी दी जाती हैं। जिसे भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं। छात्र – छात्रों को इस परीक्षा की तैयारी करने में कम से कम तीन – चार साल लगते हैं। IAS परीक्षा के दो प्रकार होते है प्रारंभिक और मुख्य, यह दो प्रकार की परीक्षा ली जाती है। इनमे छात्र – छात्राएं के शैक्षणिक और सामान्य गुणों के बारे में जाना जाता है लेकिन इस परीक्षा को पास करने के बाद भी विद्यार्थी का संघर्ष खत्म नहीं होता इसके बाद भी अभियार्थी को इंटरव्यू देना होता है जिसमे सामान्य ज्ञान के बारे में जाना जाता है और ऐसे अजीबो – गरीब सवाल पूछे जाते है की अभियार्थी कंफ्यूज हो जाता हैं लेकिन इस इंटरव्यू को पास करने के लिए अभियार्थी को अपना दिमाग स्थिर और शांत रखना होता है और बहुत अच्छे से सुन कर जवाब देना चाहिए।
इस इंटरव्यू में खास कर आपके बारे में पता लगाया जाता है की अभियार्थी कितना समझदार है और कितना सूझ – बूझ कर जवाब दे रहा हैं। इस इंटरव्यू में कई बार जोक्स भी पूछ लिए जाते है। और आज हम आपको ऐसे ही अनसुने सवालों के बारे में बताएंगे जिन्हें सुन कर आप भी चौक जाओगे। इन सवालों के जवाब देने से पहले 100 बार सोचता है अभियार्थी। देखे आप भी –
IAS Interview में पूछे गए अजीबो-गरीब सवाल

सवाल : आप कैसे एक कच्चे अंडे को कंक्रीट फर्श पर बिना तोड़े छोड़ सकते हैं?
जवाब : कंक्रीट फर्श तोडना बेहद मुश्किल है।
सवाल : यदि मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करोगे?
जवाब : मुझे काफी ख़ुशी होगी क्यूंकि मैं अपनी बहन के लिए शायद इससे बेहतर मैच नहीं ढूँढ पाउँगा.
सवाल : अमेरिका में रहने वाली किसी औरत को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता?
जवाब : किसी भी जिंदा औरत को दफनाया ही नहीं जा सकता।
सवाल : वह कौन है जो ना भिखारी है लेकिन पैसे मांगता है और ना लड़की है फिर भी पर्स रखता है?
जवाब : बस कंडक्टर
सवाल : मिर्च तीखी क्यों होती है?
जवाब : मिर्च में कैप्सिसिन नामक कंपाउंड पाया जाता है जोकि मनुष्य जीभ और त्वचा को प्रभावित करता है. इससे जीभ में जलन या गर्मी का अनुभव होता है।
सवाल : अमेरिका में रहने वाली किसी औरत को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता?
जवाब : किसी भही जिंदा औरत को दफनाया ही नहीं जा सकता।
सवाल : भगवान राम ने अपनी पहली दिवाली कहाँ मनाई थी?
जवाब : दिवाली का त्यौहार भगवान राम के बाद शुरू किया गया था ऐसे में भगवान राम ने कभी दिवाली नहीं मनाई।
सवाल : ऐसा कौन सा काम है जिसे समाज में कुंवारी लड़की करे तो बदनामी होती है?
जवाब : मांग में सिंदूर भरना