इन दिनों सोशल मीडिया पर एक IAS ऑफिसर की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमे आप एक बुजुर्ग को रोड किनारे बेठे हुए देखते है और उनके साथ ही एक आईएस अधिकारी भी बेठे हुए दिखाई दे रहे है। शायद आपने भी अभी तक इस तरह से किसी IAS ऑफिसर को गाँव के बुजुर्ग के साथ जमीन पर बैठकर बातें करते और ठहाके लगाते नही देखा होगा।
इन फोटो को जब आईएएस अधिकारी रमेश घोलप ने ट्विटर पर अपने कुछ फ़ोटो शेयर कि तो जनता उनकी सादगी के दीवाने हो गए। इन फोटो की उन्होंने खुद ही शेयर किया है, जिसके बाद यह तस्वीरे काफी वायरल हो गई और लोगो को काफी पसंद आने लग गई है।
“तज़ुर्बा है मेरा मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने पाँव फिसलते देखे हैं।”#माझी_गावाकडची_माणसं #बप्पा #मेरा_गांव #जन्मभूमी pic.twitter.com/zuOxLEICSO— Ramesh Gholap IAS (@RmeshSpeaks) October 18, 2021
इन फोटो में आप देख सकते है की, रमेश घोलप अपनी इनोवा कार से बाहर एक बुजुर्ग के साथ जमीन पर बैठ बात कर रहे हैं। उनके साथ उनके बॉडीगार्ड कार में ही बैठे दोनों को देख रहे हैं, आईएएस अधिकारी की इसी सादगी ने लोगों के दिलों को जीत लिया है और रमेश घोलप के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
आपकी सोच को दिल से प्राणाम ???
— Kishun Das (@KishunDas6) October 18, 2021
उन्होंने अपने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा है की, ‘तज़ुर्बा है मेरा मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है, संगमरमर पर तो हमने पांव फिसलते देखे हैं।’ साथ ही, बहुत सी जनता ने ट्वीट कर उनकी इस सादगी की तारीफ की है।
यह दृश्य देखकर बहुत ही खुशी मिली.
— SUDHAKAR VERMA (@sudhakarverma08) October 19, 2021
आपको बता दें कि रमेश घोलप महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के वारसी तहसील के महागांव के मूल निवासी हैं। यह एक सामान्य परिवार से है, इनके पिता साइकिल रिपेयरिंग की शॉप चलाते थे, उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा सही नही थी, उन्होंने कठोर परिश्रम कर उन्होंने अपने परिवार को भी संभाला और निरंतर तैयारी कर वर्ष 2010 में UPSC का एग्जाम दिया। लेकिन वह उसमे सफल नही हुए है उसके बाद 2011 में उन्होंने AIR 287 स्थान के साथ UPSC के एग्जाम पास कर ऑफिसर बन गए।
अभी तक इनके फोटो कई लोगो द्वारा पसंद किया जा चूका है, और कई लोगो ने उन्हें शेयर भी किया है।