UPSC की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसके लिए युवा कई सालो तक काफी मेहनत करते है और उसके लिए अलग अलग तरह की कोचिंग क्लास लेते है। लेकिन हम आज आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे है, जिसने बिना किसी कोचिंग के IAS एग्जाम को पास किया है और आज ऑफिसर पद पर तैनात हुई है।
कौन है यह लड़की?
हम जिस लड़की की बात कर रहे है, उनका नाम सर्जना यादव है। इसने अपने मेहनत के बदौलत सेल्फ स्टडी कर बिना किसी कोचिंग के UPSC की परीक्षा पास की है। इस परीक्षा में उन्हें 126वां रैंक प्राप्त हुआ है, जिसके बाद वह IAS अफसर बन अपने परिवार तथा समाज का नाम पूरे देश मे गौरवान्वित किया है।
10वीं तथा 12वीं की पढ़ाई के बाद गांव में की तैयारी।
आपको बता दे की सर्जना यादव ने अपनी 10वीं तथा 12वीं की पढ़ाई गांव से ही पूरी की, उसके बाद वह दिल्ली जाकर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में रिसर्च अधिकारी रहते हुए ही सिविल सर्विसेज की तैयारियां करने लगी। लेकिन जॉब के साथ वह पढाई नही कर पा रही थी उसके लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और गांव पर जाकर आराम से UPSC की तैयारी करने लगी और इस एग्जाम में पास हो गई।
उन्होंने उन लोगो को भी सलाह दी है, जो UPSC की तैयारी करते है। उनका कहना है की, हर सुबह हमे अखबार जरूर पढ़नी चाहिए। रोजाना हमे अखबार पढके करंट अफेयर्स और तत्कालीन मुद्दों से जुड़ी जानकारी अच्छे से प्राप्त होती है।
उसके साथ ही बेहतर किताबो के माध्यम से तैयारी करे और यदि गाइडेंस की जरूरत हो तो, कोचिंग क्लासेज भी करना चाहिए। लेकिन उनका मानना है की यदि खुद पर विश्वास है तो वह खुद से पढाई करके इस एग्जाम को आसानी से पास कर सकता है।