IAS Success Story : किसान की बेटी ने बिना कोचिंग के ऐसे निकाला UPSC Exam, जानें सफलता मंत्र

IAS Success Story in Hindi

कहते हैं कि कुछ करने का जुनून हो तो कामयाबी हमें मिल ही चाहती है। इसी बात को सच साबित करते हुए अपने प्रयासों से मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर की तपस्या परिहार (Tapasya Parihar) ने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास की। ओर 2017 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल कर आईएएस अधिकारी बनी। सिविल सर्विस परीक्षाओं को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है जिसमें सफल होना हर किसी के लिए संभव नहीं है वही तपस्या ने अपनी मेहनत से यह कर दिखाया।

तपस्या ने कुछ ऐसे की तैयारी

IAS Success Story of Farmer Daughter

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली तपस्या परिहार ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालय से पूरी की और इसके बाद उन्हें इंडियन लॉ सोसायटी के कॉलेज से कानूनी पढ़ाई की। अपनी कानूनी पढ़ाई पूरी करने के बाद तपस्या ने यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला लिया और इसके लिए उन्होंने कोचिंग ज्वाइन की। लेकिन पहले प्रयास में वह अपनी प्री-परीक्षा में ही असफल हो गई। उसके बाद तपस्या ने दूसरे प्रयास के लिए कड़ी मेहनत की और सेल्फ स्टडी पर ध्यान फोकस करना शुरू किया।

एग्जाम के लिए बदली अपनी रणनीति

अपने दूसरी प्रयास में उन्होंने अपना लक्ष्य अधिक से अधिक नोट्स बनाना और पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना रखा। अंत में तपस्या की कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्हें ऑल इंडिया यूपीएससी परीक्षा 2017 में 23 वी रैंक मिली।

पिताजी एक किसान

तपस्या परिहार के पिता विश्वास परिहार मूल रूप से किसान है उनके चाचा विनायक परिहार एक सामाजिक कार्यकर्ता है और उन्होंने उसे इस परीक्षा की देने के लिए समर्थन दिया। तपस्या की दादी देवकुंवर परिहार नरसिंहपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं. जब उन्होंने परिवार को यूपीएससी की तैयारी करने की इच्छा व्यक्त की, तो उसके परिवार ने बिना किसी हिचकिचाहट के उसका समर्थन किया. तपस्या परिहार ने इसी महीने आईएफएस ऑफिसर गरवित गंगवार से शादी की है. इस बात की जानकारी खुद तपस्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है ।

Back To Top
error: Please do hard work...