BCCI ने हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है| श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया(Team India) की घोषणा कर दी है| टी-20 टीम में आतिशबाज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सेमसन (Sanju Samson) की शामिल किया गया है जिसे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह टीम में खिलाया जा सकता है|
टी-20 सीरीज में टीम में मिली है इस खिलाडी को जगह
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में सेलेक्टोर्स ने भारतीय टीम में घरेलु क्रिकेट और आईपीएल के आतिशबाज बल्लेबाज संजू सेमसन (Sanju Samson) को शामिल किया है| संजू सेमसन ने आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन भी किया है| इसी की कारण उन्हें टीम india में जगह मिली थी| उन्हें 2021 में श्रीलंका (ind vs sri lanka) के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किया गया था| वह उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था| उस टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे और कप्तान शिखर धवन थे | इस बार भी संजू सेमसन से श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन की आस रहेगी| श्रीलंका सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant)को आराम दिया गया है|
श्रीलंका टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (ind vs SL)
रोहित शर्मा(कप्तान), जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और आवेश खान.