टीम इडिया इस बार क्रिकेट टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर जएगी। क्रिकेट आय़रलैंड (Cricket Ireland) 1 मार्च यानी मंगलवार को इस सीरीज की घोषणा की है।टीम इंडिया (Team India) कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में एकमात्र टेस्ट औऱ लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलने के लीयते इंग्लैंड दौरे पर जाएगी इसके पहले टीम आय़रलैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज खेलेगी।
टीम इंडिया और आयरलैंड (India vs Ireland) के बिच 26 और 28 जून को दोनों टी-20 मैच खेले जाने है, दोनों ही मैच मलाहाइड के मैदान में खेले जाएगे। इसके बाद टीम इंडिया 1 जुलाई से टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा और आखरी टेस्ट जो की स्थगित किया था वो खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी।
टीम इंडिया और आयरलैंड (India vs Ireland) के बिच आखरी बार मुकाबला 2018 में हुआ था, जो की 2 टी-20 मैचो की सीरीज थी जिसे भारत ने 2-0 से अपने नाम कर लिया था ।
टीम इंडिया के अलावा आयरलैंड की टीम न्यूजीलैंड औऱ साउथ अफ्रीका के विरुद्ध भी वनडे और टी-20 मैचो की सीरीज खेलेगी। आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच 10 से 22 जुलाई तक तीन ओनेदय मैचो की सीरीज होगी उस बाद टी-20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज मलाहाइड और टी-20 सीरीज स्टोरमॉन्ट के मैदान में खेली जाएगी।
इसके पश्चात साउथ अफ्रीका की टीम आयरलैंड के दौरे पर जाएगी और वहा दो टी-20 मैचो की सीरीज 3 और 5 अगस्त को ब्रिस्टल के मैदान में खेलेगी।