सोशल मीडिया पर वायरल हुई आर्मी जवान कि मनमोहक तस्वीर, लोग बोले – “हमे गर्व है इंडियन आर्मी पर”

Indian Army Viral Image

सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल को लुभा लेने वाली एक तस्वीर सामने आयी। यह तस्वीर इंडियन आर्मी (Indian Army) के एक जवान की है। वीडियो में यह जवान एक छोटे से बच्चे को बड़ी प्यारसे खाना खिलते नज़र आ रहा है। इस वीडियो को गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी ने शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर रोजाना हजारो तस्वीरें वायरल होती है लेकिन कभी – कभी कुछ तस्वीरें ऐसी भी होती है जो हमारे दिल पर एक ग़हरी छाप छोड़ जाती है। कुछ तस्वीरें कई बार मजेदार तो कई बार मनमोहक होकर सामने आती है। जिसे देखकर हमारा भी दिन बन जाता है। इन दिनों इंडियन आर्मी के जवानो की तस्वीर लोगो के बीच यू चर्चा में है जिसे देखकर आपको भी गर्व होगा।

वायरल वीडियो (Viral Video) में आर्मी जवान एक ट्रक में पीछे बैठा हुआ है। उसके हाथ में एक बच्चा है जिसे वह काफी लग्न के साथ खाना खिलता हुआ नज़र आ रहा है। उसके पास में खड़ा एक और जवान हाथ में कपडा लिए हुए पास में खड़ा है। यह तस्वीर सच मे मानवता की एक मिसाल है।

इस तस्वीर को गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी ने ट्विटर पर शेयर किया और उसके साथ कैप्शन में लिखा – ‘जब कर्त्तव्य और भावना साथ – साथ चलते है, भारतीय सेना को सलाम’ इस वीडियो को 18 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है और वीडियो पर जमकर कमैंट्स भी देखने को मिल रहे है।

Back To Top
error: Please do hard work...