मध्यप्रदेश के इंदौर का एक चौंका देने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है जिसमे चार लड़किया नशे की हालत में धुत होकर एक महिला को बड़ी बेरहमी के साथ पीटती नज़र आ रही है।
मध्यप्रदेश के इंदौर की यह घटना लोगो को काफी हैरान करती नज़र आ रही है जहा चार लड़किया मिलकर एक लड़की को बेरहमी से पिट रही थी और उसे बचाने के लिए वह खड़े लोगो मेसे कोई भी आगे नहीं आया।
घटना एक पब के बाहर की बताई जा रही है। जहा चार महिलाओं ने एक महिला को घेर लिया था. इतना ही नहीं वे उसपर लात-घूंसे बरसाते हुए भी देखी जा सकती हैं।
महिला को पीटा और गाली दी
बताया जा रहा है कि चार लड़किया मिलकर नशे की हालत में पीड़िता को लात-घूंसे, बेल्ट और डंडों से जमकर पीटा. नशे में धुत महिलाओं ने पीड़िता को बालों से खींच लिया और गालियां भी देती रहीं. पीड़िता जमीन पर लेट गई और मदद के लिए रोती रही।
लोग बने दर्शक
इंदौर की लड़कियों की ‘गुंडागर्दी’
4 लड़कियों ने मिलकर 1 को लात-घूंसों से पीटा#indore#girlpower#IndoreGirlsFight pic.twitter.com/H03L9hTDSv— आदर्श सिंह (@3adarshsingh) November 7, 2022
इस घटना के बाद चारो लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और सबसे हैरान करने वाली बात तो यह थी कि वाह खड़े लोगो में से एक भी महिला कि मदद के लिए आगे नहीं आया सभी लोग दर्शक बनकर नज़ारा देखते रहे।